
'अनुपमा' ने सिखाई अनुज कपाड़िया की चाल, एक्टर बोले- 'रैंप नहीं है ये'
अनुपमा : 'अनुपमा' (Anupama) में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं, जो दर्शकों की उत्सुकता बो बढ़ाते रहते हैं. फिलहाल शो में अनुज कपाड़िया के बिजनेस की दुनिया में कदम रखने से वनराज काफी परेशान हो चुका है, जिसके चलते वो किंजल की प्रेगनेंसी का बहाना बना कर अनुपमा को शाह हाउस में रोक लेता है और उसको लगता है कि उसने अनुज और अनुपमा को अलग कर दिया है, लेकिन घर में हुई शिव पूजा में अनुज भी आता है, जिसको देखने के बाद वनजरा के गुस्से का पारा बढ़ जाता है.
इसी बीच अनुज एक अच्छी खबर मिलती हैं जो वनराज के लिए एक बड़ा झटका साबित होती है. वनराज जिस प्रोजेक्ट को पाने की कोशिशों में लगा था वो प्रोजेक्ट अनुज को मिल जाता है. इसी बीच दोनों के बीच एक अच्छी खासी बहस शुरू हो जाती है. ये तो रही शो की बात. अब बात करते हैं शो के अहम किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स के बारे में. शो के सभी किदार भी फैंस के बीच काफी पसंद किए जाते हैं. इनमें सबसे पहले नबंर पर आती है सबसे अहम किरदार 'अनुपमा' निभाने वाली रुपाली गांगुली हैं.
रील लाइफ के साथ-साथ रुपाली गांगुली की रियल लाइफ में भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है और वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. रुपाली गांगुली अक्सर ही अपने फोटो-वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. हाल में उन्होंनें अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की थी, जिसमें वो शो में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना की चला की एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. वो वीडियो में दिखा रही हैं कि शो में अनुज कपाड़िया कैसे चलता है. वीडियो में उनके साथ गौरव खन्ना भी नजर आ रहे हैं.
गौरव खन्ना उनकी इस चाल को देखने के बाद कहते हैं कि 'ये ऐसे चल रही हैं, जैसे रैंप पर मॉडल्स चलती हैं'. रुपाली गांगुली की इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा भी उनके फोटो-वीडियो पर भारी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स देखने को मिलते हैं. उनका इंस्टाग्राम पर उनकी खूबसूरत फोटो-वीडियो से भरा पड़ा है. वहीं शो के बात करें तो इस समय शो TRP पर नंबर 1 पर बना हुआ है. वहीं आने वाले एपिसोड में वनराज और अनुज के बीच बिजनेस प्रोजेक्ट को लेकर अच्छी-खासी भिड़ंत देखने को मिलेगी.
Published on:
13 Mar 2022 10:47 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
