31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगी कार को छोड़ मेट्रो में सफर करने पर मजबूर हुईं रुपाली गांगुली, एक्ट्रेस ने खुद बताई इसके पीछे की वजह

छोटे पर्दे पर अनुपमा लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है। इसकी लोकप्रियता हर दिन बढ़ती ही जा रही है। हालांकि बीच में शो में उथल पुथल हुई, लेकिन बाद में मेकर्स ने इसे संभाल लिया और गाड़ी को वापस पटरी पर ले आए। इस शो में आए नए ट्विस्ट और टर्न इसे टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बनाए रखते हैं। शो में अनुपमा का किरदार रुपाली गांगुली निभा रही हैं। शो में तो रुपाली गांगुली को खूब पसंद ही किया जाता है लेकिन साथ ही इनकी रियल लाइफ में भी लोग इन्हें खूब फॉलो करते हैं। इस बीच उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Aug 09, 2022

Rupali Ganguly was seen traveling in the metro

Rupali Ganguly was seen traveling in the metro

आज रुपाली इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, लेकिन आज भी ये अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लेती हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि इतनी कामयाबी के बाद भी एक्ट्रेस साधारण जिंदगी जीना पसंद करती हैं। इस तस्वीर में रुपाली गांगुली पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करती दिख रही हैं। ये तस्वीर खुद रुपाली गांगुली ने शेयर की है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने बताया कि वो मुंबई के जाम से बचने के वो मुंबई मेट्रो का इस्तेमाल कर रही हैं। इस तस्वीर को देख फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और उनकी सादगी को सलाम कर रहे हैं।

वैसे तो अनुपमा लोगों की टॉप लिस्ट में शुमार है, लेकिन हाल ही में अनुपमा के बेटे समर यानी कि पारस कलनावत (Paras Kalnawat) को रातों-रात मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पारस कलनावत ने इसे राजनीति करार दिया है। Paras Kalnawat ने कहा ‘अगर आप इस राजनीति का हिस्सा नहीं हैं, तो आप खुद को अलग-थलग महसूस करते हैं। अगर आप एक शांत व्यक्ति हैं, तो आप उस राजनीति में टिके नहीं रह सकते। यह सभी जगह होता है। मैं भी इन सबका हिस्सा रह चुका हूं। यहां बहुत कुछ है।’ पारस कलानावत ने यह भी दावा किया कि उन्हें शो में अपना सफर खत्म होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उन्होंने कहा कि इस बारे में मेकर्स ने उनके साथ चर्चा भी नहीं की थी।

पारस ने कहा कि अगर मेकर्स उनसे बात कर लेते तो चीजें बेहतर हो सकती थीं। उन्होंने कहा, 'अगर हम साथ बैठते और बात करते, अगर राजन (शाही) सर मुझसे मिलते तो चीजें सुधर सकती थीं। उन्होंने मुझे मैसेज किया था कि वह मुझसे मिलना तक नहीं चाहते।'

आपको बता दें कि रुपाली ने 06 फरवरी 2013 को बिजनेसमैन अश्विन के. वर्मा से शादी की थी। इन दिनों रुपाली टीवी शो 'अनुपमा' में दिखाई दे रही हैं।