27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anupama में दमदार कैरेक्टर की एंट्री, कहानी में ट्विस्ट, धमाकेदार प्रोमो रिलीज

Anupamaa Promo Release: टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में एक नया मोड़ आने वाला है, जहां एक दमदार कैरेक्टर की एंट्री होगी। दर्शकों को कहानी में नया ट्विस्ट और सस्पेंस इस बार खूब देखने को मिलेगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Mar 08, 2025

Anupamaa-New-Promo

Anupamaa-New-Promo

Anupama Serial Latest Update: लोकप्रिय शो अनुपमा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने अनुपमा का नया धमाकेदार प्रोमो रिलीज कर दिया है। कहानी में इस बार पहले से ज्यादा ट्विस्ट और सस्पेंस देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ‘अनुपमा’ में एक नया मोड़ आने वाला है, जहां एक दमदार कैरेक्टर की एंट्री होगी। इसका प्रसारण कब और कहां होगा? आइए इसके बारे में जानते हैं।

राघव की एंट्री से शो में बढ़ेगा रोमांच

स्टार प्लस के लोकप्रिय शो अनुपमा में राघव की एंट्री से शो का रोमांच बढ़ जायेगा। मनीष गोयल शो में राघव के किरदार में नजर आएंगे, जो कहानी में नया ट्विस्ट और सस्पेंस जोड़ने वाले हैं। हालांकि, उनके किरदार को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन चर्चा है कि उनकी एंट्री शाह और कोठारी परिवार की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकती है।

मनीष गोयल, जो अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, उनकी एंट्री से शो में नया तड़का लगने वाला है। अब देखने वाली बात यह होगी कि उनका किरदार अनुपमा की जिंदगी में कौन-सी नई चुनौतियां या बड़े खुलासे लेकर आता है। फैंस इस नए ट्विस्ट को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और इंतजार कर रहे हैं कि आगे कहानी किस मोड़ पर जाएगी!

ऐसे में देखा जाए तो स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा टीआरपी चार्ट्स पर लगातार राज कर रहा है। अपनी इमोशनल कहानी और दमदार परफॉर्मेंस से यह शो दर्शकों का दिल जीत रहा है। रूपाली गांगुली जहां अनुपमा के किरदार में जबरदस्त अभिनय कर रही हैं, वहीं अद्रिजा रॉय (राही) और शिवम खजुरिया (प्रेम) भी अपनी एक्टिंग से खूब प्रभावित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महिलाओं पर हुए अत्याचार, जोर जबरदस्ती पर बनी ये रही 8 सबसे धाकड़ फिल्में

प्रोमो की खास बात

हाल ही में आए प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा को सेंट्रल जेल बुलाया जाता है, जहां उसे कैदियों की जिंदगी बदलने और डांस के ज़रिए उन्हें नया मकसद देने का मौका मिलता है। इसी बीच उसकी नजर राघव (मनीष गोयल) पर पड़ती है, जो माउथ ऑर्गन बजा रहा होता है। उसकी ये अदा अनुपमा का ध्यान खींच लेती है। उनकी पहली मुलाकात चौंकाने वाली होती है, जहां अनुपमा कुछ देर के लिए हक्की- बक्की रह जाती है।

अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि राघव का बीता हुआ कल अनुपमा की जिंदगी में कौन-सी नई मुश्किलें लेकर आएगा। क्या अनुपमा उसकी जिंदगी में कोई बदलाव ला पाएगी या खुद किसी नई उलझन में फंस जाएगी।

बता दें स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा, जिसे राजन शाही ने प्रोड्यूस किया है। यह शो हर रात 10 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर, सोमवार से रविवार तक प्रसारित होता है।