24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अनुपमा’ के सेट पर इस शख्स की हुई मौत, करंट लगने से हुआ बड़ा हादसा

Show Anupamaa Shooting Set: टीवी के चर्चित शो अनुपमा के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है। एक शख्स की मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
Show Anupamaa Shooting Set

Show Anupamaa Shooting Set

Anupamaa Show Shooting Set: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का अनुपमा शो काफी पॉपुलर है। शो की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। हाल ही में अनुपमा यानी रुपाली गांगुली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थी अब उनके सेट पर ही बड़ा हादसा हो गया है। शो के सेट पर करंट लगने से असिस्टेंट लाइटमैन की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह हादसा 14 नवंबर को हुआ था। शो की शूटिंग के दौरान असिस्टेंट लाइटमैन की करंट लगने से मौत हो गई, इस घटना से शो की पूरी टीम को गहरा सदमा लगा है। इस मामले को लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है, फिलहाल सामने आया है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

अनुपमा शो के सेट पर हादसा (Anupamaa Show Shooting Set Hadsa)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, शो अनुपमा की शूटिंग चल रही थीं। इस दौरान हर कोई अपना-अपना काम देख रहा था। तब ही सेट पर मौजूद असिस्टेंट लाइटमैन को करंट लग गया, इसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर जाया गया। इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई, तो वहीं आरए कॉलोनी पुलिस स्टेशन में मामले की एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। पुलिस वहां मौजूद हर किसी से पूछताछ कर रही है और इस मामले की तफ्तीश कर रही है।

अनुपमा के सेट पर शख्स की मौत (Anupamaa Show)

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना पर फेडरेशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि असिस्टेंट लाइट मैन सेट पर काम कर रहा था और जाहिर तौर पर शॉर्ट सर्किट के कारण उसकी मौत हो गई। उसने तारों को छुआ जिससे उसकी जान चली गई। वह काम पर काफी नया था, इसलिए बहुत से लोग उसके बारे में नहीं जानता। वहीं, इस पूरे मामले में राजन शाही की प्रोडक्शन टीम डायरेक्टर कट प्रोडक्शन ने कोई बयान जारी नहीं किया है। अब तक शख्स का नाम और उम्र सामने नहीं आई है।