scriptArchana Gautam And Nimrit Kaur Fight For Bed In Bigg Boss 16 House | BIGG BOSS 16 : बेड को लेकर हुआ बिग बॉस के घर में 'पहला झगड़ा'! Archana Gautam से भिड़ीं Nimrit Kaur | Patrika News

BIGG BOSS 16 : बेड को लेकर हुआ बिग बॉस के घर में 'पहला झगड़ा'! Archana Gautam से भिड़ीं Nimrit Kaur

Published: Oct 02, 2022 01:38:59 pm

Submitted by:

Vandana Saini

टीवी के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) की शुरूआत शनिवार शाम से हो चुकी हैं और पहले ही दिन बिग बॉस के घर में पहला झगड़ा भी देखने को मिल गा। बिस्तर को लेकर शो की कंटेस्टेंट अर्चना (Archana Gautam) और निमृत (Nimrit Kaur) एक दूसरे से भिड़ती नजर आईं।

बिस्तर को लेकर Bigg Boss 16 के घर में भिड़ीं Archana Gautam और Nimrit Kaur
बिस्तर को लेकर Bigg Boss 16 के घर में भिड़ीं Archana Gautam और Nimrit Kaur
टीवी के सबसे फेमस और पसंद किए जाने वाले रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 16' (Bigg Boss 16) की धमाकेदार शुरूआत शनिवार शाम से हो चुके हैं। बिग बॉस के घर में 14 कंटेस्टेंट कैद हो चुके हैं। साथ ही इस शो को हमेशा की तरह बॉलीवुड के दंबग कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) अपने अंदजा में होस्त कर रहे हैं, जो अब शो के 'वीकेंड के वार' में शुक्रवार और शनिवार नजर आया करेंगे। फिलहाल, तो बिग बॉस का पहला झगड़ा सामने आ चुका है। जी हां, अपने ग्लैमर्स और झगड़ों को लेकर पसंद किए जाने वाले बिग बॉस में पहले दिन ही शो की दो कंटेस्टेंट अर्चना (Archana Gautam) और निमृत (Nimrit Kaur) एक दूसरे से भिड़ती हुई नजर आईं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.