'इसने मुझे बर्बाद कर दिया', Salman Khan के शो 'बिग बॉस 16' में डायरेक्टर Sajid Khan ने कबूल किया खुद से जुड़ा ये कड़वा सच!
Published: Oct 02, 2022 01:26:56 pm
सलमान खान (Salman Khan) के फेमस पसंददीदा शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का शनिवार को शानदार प्रीमियर हुआ, जिस दौरान शो में हिस्सा ले रहे फिल्म निर्माता-निर्देशन साजिद खान (Sajid Khan) ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक कड़वा सच बताया।


Salman Khan के शो 'बिग बॉस 16' में डायरेक्टर Sajid Khan ने कबूल किया खुड से जुड़ा ये कड़वा सच
कलर्स टीवी पर शनिवार शाम बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के सबसे फेमस और पसंद किए जाने वाले रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 16' का धमाकेदार आगाज हो चुका है। बिग बॉस के घर में 14 कंटेस्टेंट कैद हो चुके हैं, जो आने वाले दिनों में देश के जनता के सामने खुद को बेहतर साबित करने में दिल और जान लगा देंगे। इन्हीं कंटेस्टेंट में से एक इंडस्ट्री के बेहतरनी और कॉमेडी फिल्म देने वाले फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) भी शामिल हैं। बिग बॉस के घर में कैद होने से पहले साजिद ने ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान खान के सामने अपनी जिंदगी से जुड़े कई कड़वे सच का खुलासा किया। साथ ही उन्होंने खुद पर लगे 'MeToo मोमेंट' पर भी बात की।