27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाफ्टर क्वीन ‘अर्चना पूरन सिंह’ के ठाठ देख आप भी हो जाएंगे हैरान, देखें ये वीडियो

‘The Kapil Sharma’ की जज अर्चाना पूरन सिंह ने फैंस को दिखाई अपनी ‘वैनिटी वैन’ फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर अर्चना ने शेयर कि वीडियो ‘लॉफ्टर क्वीन’ के नाम से जानी जाती है अर्चना

2 min read
Google source verification
Archana puran singh showing her vantiy van

Archana puran singh showing her vantiy van

नई दिल्ली। ‘द कपिल शर्मा’ शो दर्शकों को एंटरटने करने में कभी भी फेल नहीं होता है। अपनी कॉमिक टाइम और हर हफ्ते नए गेस्ट आने की वजह से शो टीआरपी में हमेशा टॉप पर ही रहता है। शो की शुरूआत से ही नवजोत सिंह सिद्धू को शो में देखा जाता है। लेकिन पिछले साल उनके विवादों में रहने के बाद अर्चना पूरन सिंह को शो में लाया गया है। वह अक्सर शो में मस्ती के मूड दिखाई देती है।

इस बार अर्चना ने अपने वैनिटी वैन की वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा “वैनिटी वैन, चुपके-चुपके! मैंने इस वीडियो को बहुत पहले शूट किया था। बारिश के मौसम मे, सोच रही थी यह पोस्ट करने के लिए ठीक हैं।“ इस वीडियो में अर्चना ने अपने फैंस के भी जवाब दिए। अर्चना ने फैंस के साथ अपने किचन को भी दिखाया। इस वीडियों में अर्चना कहती हैं कि एक स्टाफ टॉयलेट भी है। वह फ्रिज दिखाती हैं और फिर एक मेकअप टेबल पर चली जाती है।

वीडियो में अर्चना वैन के दूसरे कोने में जाती हैं, और रअपने फैंस को ड्रेस और शूज दिखाती हैं। वैन में एक बैड भी है जहां वह कभी-कभी आराम करती हैं। आराम से बैठने और टीवी देखने के लिए उसमें कई सोफे भी हैं। अर्चना अपनी वैन से बाहर का सीन भी दिखाती है।