
Arun Sharma
मशहूर टीवी शो रोडीज रियल हीरोज (Roadies Real Heroes) के 16वें सीजन के विनर का ऐलान हो गया है। इस शो को सिंगर रफ्तार की टीम के अरुण शर्मा ने जीत लिया है, उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। अरुण ने प्रिंस नरूला की टीम के बिधान श्रेष्ठा और अंकिता पाठक को मात देकर यह खिताब जीता है। अरुण शर्मा जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं और उन्होंने कलिंग राउंड में अपनी स्किल्स से सभी को इम्प्रेस किया।
अरुण शर्मा ने ना सिर्फ लोगों के दिल जीते, बल्कि उन्होंने सीजन में अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखा। फिनाले टास्क, रोडीज रियल हीरो का शक्ति और साहस दिखाने का आखिरी और खतरनाक टास्क था। MTV रोडीज ने टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अरुण शर्मा की वीडियो शेयर कर उनकी जीत का ऐलान किया। इस वीडियो में अरुण को रणविजय सिंह ईनाम में जीती बाइक की चाबी दे रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by MTV Roadies (@mtvroadies) on
जीतने के बाद अरुण ने कहा, 'मेरे लिए यह सफर थोड़ा अलग था। मैं शुरुआती राउंड में रिजेक्ट हो गया था। रणविजय सर ने मुझे बोला था कि तुम ताकतवर हो लेकिन बहुत स्वीट भी हो। और ये ऐसी चीज है जो रोडीज जैसे शो में नहीं चलता, क्योंकि यहां लोगों को चालाक होने की जरूरत है। रिजेक्ट होने के बाद मुझे वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए वापस बुलाया गया। एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने की वजह से ये बहुत मुश्किल था।
Published on:
20 Aug 2019 06:17 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
