31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसिम रियाज का 20 किमी तक पीछा करते रहे फैंस, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

आसिम रियाज (Asim Riaz) के फैंस ने किया 20 किमी तक पीछा बाइक से आसिम की कार का पीछा करते रहे दो फैंस आसिम का ये वीडियो हो रहा है वायरल

2 min read
Google source verification
asim_r.jpg

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) भले ही खत्म हो गया हो और आसिम (Asim Riaz) विनर की ट्रॉफी से दूर रह गए हो लेकिन उन्होंने फैंस का दिल भरपूर जीत लिया है, तभी तो सोशल मीडिया (Social Media) पर उनका नाम छाया रहता है। हाल ही में आसिम रियाज का एक ऐसा वीडियो (Asim Riaz Video) सामने आया है जिससे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आसिम के फैंस (Asim Riaz Fans) उनके इतने ज्यादा दीवाने हैं कि वो कोई भी हद पार कर सकते हैं। ऐसा ही किया दो फैंस ने जिन्होंने आसिम की कार का पीछा 20 किमी तक किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बिग बॉस 13 के बाद अब आसिम रियाज (Asim Riaz) की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है। उनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और उनके फैंस हमेशा ही उन्हें ट्रेंड करवाते रहते हैं। रिसेन्टली आसिम के दो फैंस उनसे मिलने के बेकरार दिखाई दिए। आसिम की कार का पीछा उन्होंने 20 किमी तक किया और फिर आसिम की नज़र उनपर पड़ी। उन्होंने अपनी कार रुकवाई और अपने दोनों प्यारे फैंस से मुलाकात की। दोनों ही फैंस आसिम से मिलने के बाद बेहद खुश नजर आए। दोनों ने आसिम के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई। आसिम और उनके इन दो फैंस का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि आसिम रियाज़ (Asim Riaz) बिग बॉस 13 के फस्ट रनरअप रहे थे हालांकि उन्होंने फैंस के प्यार का धन्यवाद किया था। हाल ही में वो अपनी लव हिमांशी खुराना से भी मिले थे, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया था। आसिम ने ये भी कहा था कि उनका हिमांशी के लिए शो में दिखाया गया प्यार झूठा नहीं है वो उनसे आगे शादी कर सकते हैं। वहीं अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो आसिम जल्द ही जैकलीन फर्नांडिस के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आने वाले हैं।

View this post on Instagram

🙂

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on