नई दिल्ली। टीवी का सबसे लोकप्रिय गेम शो ‘बिग बॉस’ ( Bigg Boss ) का सीज़न 13वां जबरदस्त हिट रहा। शो में कई रिश्तें देखने को मिले। जिसमें से एक था हिमांशी खुराना ( Himanshi Khurana ) और आसिम रियाज़ ( Asim Riaz ) का। शो के खत्म होने के बाद भी दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है। खबरों की माने तो घर से निकलते ही आसीम अपने काम में काफी व्यस्त हो गए थे। जिसकी वजह से वो हिमांशी से नहीं मिल पा रहे थे। लेकिन जैसे ही उनका काम पूरा हुआ वो तुरंत हिमांशी से मिलने चड़ीगढ़ पहुंच गए। हिमांशी और आसिम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों कार में बैठे गाना गाते दिखाई दे रहे हैं।