
नई दिल्ली: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके एक्टर कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi) ने 26 दिसंबर की रात को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के मुताबिक कुशल ने पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी की। कुशल की मौत से पूरा टीवी इंडस्ट्री सदमे में था। उनका परिवार हो या दोस्त कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा था कि कुशल अब इस दुनिया में नहीं हैं। सभी ने कुशल के लिए ट्वीट आदि किए थे और अब पहली बार कुशल की पत्नी ऑड्री डोलहेन का बयान सामने आया है।
View this post on InstagramA post shared by kushal punjabi . (@itsme_kushalpunjabi) on
कुशाल पंजाबी (Kushal Punjabi) के सुसाइड पर उनकी पत्नी ऑड्री डोलहेन ने कहा है, "हमारे बीच समस्याएं थीं लेकिन हमारी शादी असफल नहीं थी। मैंने अपने बेटे को कभी कुशल से मिलने से नहीं रोका। कुशल अपने परिवार को लेकर भी सीरियस नहीं थे। मैंने उन्हें शंघाई बुलाया ताकि हम वहां सैटल हो सकें लेकिन उसने मना कर दिया।'' ऑड्री डोलहेन ने आगे कहा कि ''इतना ही नहीं उनके खर्च मैं उठाती थी। कुशल लापरवाह पिता थे। मेरे बेटे का भी अपने पिता में इंटरेस्ट कम होने लगा था। उन्हें अपने बेटे के भविष्य की परवाह नहीं थी। मैं क्रिसमस हॉलीडे पर अपने बेटे के साथ फ्रांस में थी। पता नहीं उनकी मौत के लिए मुझे दोषी क्यों ठहराया जा रहा है। हमारे रिश्ते में कुशल विफल थे।''
आपको बता दें कि कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi) अपनी पत्नी और बेटे से अलग रह रहे थे और डिप्रेशन में थे। अपने सुसाइड नोट में भी कुशल ने किसी को अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया। इसके अलावा कुशल ने लिखा था कि उनकी संपत्ति से 50 प्रतिशत हिस्सा मेरे माता-पिता और बहन में बराबर बांट दिया जाए जबकि बचे हुए हिस्से को तीन साल के बेटे को दिया जाए। कुशल ने ऑड्री डोलहेन से साल 2015 में शादी की थी।
Updated on:
06 Jan 2020 01:13 pm
Published on:
06 Jan 2020 01:12 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
