26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बालिका वधु’ का जबरदस्त डांस वीडियो हो रहा वायरल, अब तक देखा जा चुका हैं इतनी बार

अभिनेत्री ने कहा है कि उन्हें डांस करना बहुत पसंद है। उन्होंने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में भाग लिया .....

2 min read
Google source verification
Avika Gor

Avika Gor

अविका गौर टेलीविजन के सबसे चहेते सितारों में से एक हैं, अभिनेत्री ने बाल कलाकार के रूप में शो 'बालिका वधु' से अपने कॅरियर की शुरुआत की। इस शो में वह घर-घर मशहूर हुई। शो और उनका किरदार 'आनंदी' बहुत प्रसिद्ध हुआ। अविका को आखिरी बार रियलिटी शो फियर फैक्टर: 'खतरों के खिलाड़ी' में देखा गया था। दुर्भाग्य से वह जल्द ही इस शो से बाहर हो गई थी।

अभिनेत्री ने कहा है कि उन्हें डांस करना बहुत पसंद है। उन्होंने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में भाग लिया और इसमें उनके डांस को काफी सराहा गया।

अविका ने हाल ही में सनसनीखेज डांसर आदिल खान के साथ एक वीडियो साझा किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में वह शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। अविका ने एक पंजाबी गाने 'जानी तेरा ना' पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी है।

इस गाने में वे एक शिमरी शॉर्ट कॉकटेल ड्रेस में दिलकश डांस करती नजर आ रही हैं। साथ में उनके कोरियोग्राफर आदिल खान भी डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

अविका ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘#JaaniTeraNaa by @sunanda_ss @jaani777 @sukhemuziicaldoctorz with @aadilkhann at @theworlddanceschool shot by @krutikasolankii#aadilkhanchoreography’.