
Avika Gor birthday
टीवी शो 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभा लोकप्रियता हासिल करने वाली अविका गौर आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 30 जून 1997 में हुआ था वह 22 बसंत पार चुकी हैं। इस शो से अविका जबरदस्त फेम मिला और घर-घर में आनंदी के नाम से पहचानी जानी लगी। इन दिनों वह साउथ फिल्मों में एक्टिव हैं। पर्सलाइफ की बात करें तो अविका गुजराती फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। अविका के पिता समीर गौर एक इन्श्योरेंस एजेंट और मां चेतना गौर हाउसवाइफ हैं।
14 साल की उम्र में किया शादीशुदा का रोल
अविका को हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषाएं आती हैं। साथ ही वो पहले कई फैशन शो में हिस्सा ले चुकी हैं। 'बालिका बधू' के बाद अविका टीवी शो 'ससुराल सिमर का' (2011-16) में नजर आईं। 14 साल की उम्र में अविका ने इस शो में शादीशुदा महिला का रोल प्ले किया था। जिसमें उनके हसबैंड मनीष रायसिंघानी बने थे। 2 साल बाद ही अविका और मनीष की डेटिंग की खबरें आने लगीं।
उड़ी थी अफेयर की खबरें
जब अविका 17 साल की थी तब मनीष 34 साल के थे। दोनों ने ना सिर्फ साथ टीवी शोज किए, बल्कि फिल्म्स, फोटोशूट और सोशल मीडिया पर दोनों साथ-साथ फोटोज पोस्ट करते थे। दोनों ने साथ एक शॉर्ट फिल्म 'अनकही बातें' भी की है, जिसे 2016 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए सिलेक्ट किया गया था। ऐसे में दोनों की अफेयर की खबरें और तेजी से आने लगीं। हालांकि, इस साल अप्रेल में अविका ने अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो और मनीष सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। बता दें, अभी भी दोनों ने सोशल अकाउंट पर इनकी स्पेशल बॉन्डिंग देखी जा सकती है। मनीष और अविका अक्सर एक-दूसरे के साथ कई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
Updated on:
30 Jun 2019 02:55 pm
Published on:
30 Jun 2019 02:54 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
