
ayushmann
आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचे। जल्द ही यह एपिसोड प्रसारित होगा। उनके साथ को-एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी शो पर पहुंची। आयुष्मान का कहना है कि उनके लिए यह शो लकी है। शो में एक्टर ने कुछ मजेदार घटनाओं को साझा करते हुए कहा,'पिछली बार जब मैं 'आर्टिकल 15' के प्रचार के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में आया था, तब मैंने फिल्म 'अंधाधुन' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। मुझे लगता है कि यह मंच वास्तव में मेरे लिए भाग्यशाली है।'
वहीं अपनी आगामी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के बारे में उन्होंने बताया कि फिल्म में किसिंग सीन नहीं हैं। बता दें कि इस फिल्म में आयुष्मान लड़की के गेटअप में नजर आएंगे। इस फिल्म से 'राधे राधे', 'दिल का टेलीफोन', 'ढगाला लगाली' जैसे गाने रिलीज हो चुके हैं। ये गाने लोगों के बीच लोकप्रिय भी हो रहे हैं।
हाल में इसका एक और गाना 'इक मुलाकात' रिलीज हुआ। गाने में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा एक दूसरे के संग रोमांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। इसमें पहली डेट की खुशी को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है, जिसमें आयुष्मान और नुसरत एक रंगीन बाज़ार की संकरी गली-मोहल्लों से गुजरते हुए, एक-दूसरे के साथ खूबसूरत पलों को बांटते हुए नज़र आ रहे हैं।
Published on:
04 Sept 2019 04:03 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
