25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 15: नागिन और बबीता जी समेत टीवी की 4 मशहूर हस्तियों की होगी शो में एंट्री, घरवालों की बढ़ेंगी मुश्किलें

देश के चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' के घर में जैसे-जैसे कंटेस्टेंट कम होते जा रहे हैं इसके साथ ही मुकाबला भी कड़ा होता जा रहा है। मेकर्स शो में नया करते रहना चाहते है जिससे दर्शकों की रुचि बने रहे। कुछ हफ्ते पहले रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और राखी सावंत ने वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री की थी। उसके बाद से शो ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 02, 2022

Bigg Boss 15: नागिन और बबीता जी समेत टीवी की 4 मशहूर हस्तियों की होगी शो में एंट्री, घरवालों की बढ़ेंगी मुश्किलें

Bigg Boss 15: नागिन और बबीता जी समेत टीवी की 4 मशहूर हस्तियों की होगी शो में एंट्री, घरवालों की बढ़ेंगी मुश्किलें

शो में नया तड़का लगाने के लिए मेकर्स शो में नया ट्विस्ट लेकर आ रहे है। पिछली बार 5 कंटेस्टेंट्स को घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री कराई गई थी, जिसके बाद शो में काफी स्पाइस एड हुआ था। भले ही फिनाले आने वाला है लेकिन घरवालों के लिए रास्ता अभी भी आसान नहीं है। एक बार फिर मेकर्स ने कंटेस्टेंस की मुश्किल बढ़ाने के लिए टीवी जगत से जुड़े चार हस्तियों को शो में एंट्री देने का फैसला किया है। ये चारों सेलेब्स बतौर चैलेंजर शो में नजर आने वाले हैं, जो अलग-अलग टास्क देकर कंटेस्टेंट की क्षमता को परखेंगे।

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने इसकी ओर इशारा भी किया और बताया कि घर में जल्द ही कुछ लोग प्रवेश करेंगे और घरवालों को जल्द ही एक नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा। जो चैलेंजर्स बनकर आएंगे इसमें मुनमुन दत्ता, सुरभि चंदना, विशाल सिंह और आकांक्षा पुरी का नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़े -Bigg Boss 15: राजीव अदातिया ने किया खुलासा, कहा- "बिग बॉस के घर में मैंने दो बार देखा छोटी बच्ची का भूत"

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'बबीता जी' यानि मुनमुन दत्ता को तो सभी जानते हैं। सुरभि चंदना को 'नागिन 5' और 'इश्कबाज़' में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। विशाल सिंह ने 'साथ निभाना साथिया' के साथ फेम हासिल किया, उसमें वह 'जिगर मोदी' के रोल में नजर आए थे। आकांक्षा पुरी तब चर्चा में आई थीं जब पारस छाबड़ा ने बिग बॉस में हिस्सा लिया था, वह पारस के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, और उन्हें 'विघ्नहर्ता गणेश' में 'पार्वती' की भूमिका के लिए भी जाना जाता है।

ये सभी चैलेंजर सिर्फ एक दिन ‘बिग बॉस’ के घर में बिताएंगे। शनिवार को चारों चैलेंजर्स की घर में एंट्री हो रही है। अब इन चारों के आने से घर में क्या हंगामा होगा, ये तो एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा।

यह भी पढ़े - Bigg Boss 15: Salman Khan ने उड़ाया Abhijeet Bichukale का मजाक, कहा, 'सूखा हुआ नाना पाटेकर'