1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बालिका वधु’ की ‘आनंदी’ हो गई हैं बहुत ही ग्लैमरस, 19 साल बड़े एक्टर के साथ जुड़ा नाम, अब इन्हें कर रही डेट

Balika Vadhu Actress Avika Gor: टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर रियल लाइफ में बहुत ही ग्लैमरस हैं। ये किन्हें डेट कर रही हैं जानिए यहां।

2 min read
Google source verification
Balika Vadhu Actress Avika Gor Dating Milind Chandwani Had Linkup With This Actor

Balika Vadhu Actress Avika Gor: एक्ट्रेस अविका गौर टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ (Balika Vadhu) में आनंदी का रोल निभाकर घर-घर फेमस हो गई थीं। इन्होंने इसके बाद ‘ससुराल सिमर का’ में भी काम कर खूब वाहवाही लूटी। अब ये फिल्मों में भी काम कर रही हैं। इन्हें कई साउथ इंडियन फिल्मों में देखा गया है।

अविका गौर (Avika Gor) फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। चलिए इसी बात पर आपको बताते हैं आनंदी यानी अविका गौर आजकल किन्हें डेट कर रही हैं और किनके साथ रहा है इनका अफेयर।

यह भी पढ़ें TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में नहीं सुनाई देगा जेठालाल का ये फेमस डायलॉग, मजबूरन हटाना पड़ा

अविका गौर का कथित अफेयर

अविका गौर जब टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में काम कर रही थीं तब इनका नाम शो के एक्टर मनीष रायशिंघन (Manish Raisinghan) के साथ जुड़ा। उनके लिंकअप की खबरें तब मीडिया में वायरल हो गई थीं। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया था कि दोनों ने चुपके से शादी भी कर ली है।

इस खबर के आने के बाद अविका ने अपने से 19 साल बड़े एक्टर मनीष से दूरी बना ली थी। मनीष ने भी इन सारी खबरों को अफवाह बताया था। इसके बाद अविका गौर साउथ सिनेमा में चली गई हैं। यहां उन्होंने कई फिल्में की।

यह भी पढ़ें जेठा-अनुपमा नहीं ये है सबसे अमीर टीवी एक्टर, करोड़ों की संपत्ति, फेल किए फिल्मस्टार

अविका गौर किन्हें कर रही हैं डेट

फिलहाल वो रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) को डेट कर रही हैं। 2020 में अविका और मिलिंद ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। उसके बाद से दोनों अकसर सोशल मीडिया पर अपनी लवी-डवी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

मिलिंद एक्टर होने के साथ ही बतौर सामाजिक कार्यकर्ता काम भी करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं।