बार्बी देखने गईं एक्ट्रेस जूही 15 मिनट में ही शो छोड़कर निकलीं, बोलीं- बेटी साथ थी, कैसे देखती वो सब...
मुंबईPublished: Jul 25, 2023 09:02:31 am
Barbie: जूही परमार का कहना है कि बार्बी में जिस तरह के डायलॉग हैं, वो बच्चों के लिए सही नहीं हैं।


जूही परमार अपनी बेटी के साथ।
Barbie: हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म बार्बी फिल्म इस समय दुनियाभर में चर्चा में है। फिल्म अच्छी कमाई कर रही है तो वहीं विवादों का सामना भी कर रही है। टीवी शो कुमकुम से मशहूर हुईं जूही ने बताया है कि वो अपनी बेटी के साथ फिल्म बार्बी देखने गई थीं। फिल्म के डायलॉग और सीन बहुत ज्यादा असहज करने वाले थे। ऐसे में वो 15 मिनट में ही शो छोड़कर लौट आईं।