15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नागिन 3’ की चकाचौंध में अमिताभ भी हुए बेबस, ‘बिग बॉस’ की एंट्री लाएगी नया ट्वीस्ट …

हफ्तों से नंबर 1 पर बरकरार एकता कपूर का सीरियल 'नागिन 3' खिसकने का नाम नहीं ले रहा है। BARC ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Sep 15, 2018

barc

barc

देश में लोगों के बीच टीवी सीरियल्स का गजब का क्रेज है। घर-घर में टीवी शोज के दर्शक मौजूद हैं। इन दर्शकों का सीरियल्स के प्रति अपनी एक पसंद होती है। जिसका असर टीआरपी पर भी पड़ता है। हाल ही में 36वें हफ्ते की जारी हुई टीआरपी लिस्ट यह बात साबित भी करती है। बता दें, कि हफ्तों से नंबर 1 पर बरकरार एकता कपूर का सीरियल 'नागिन 3' खिसकने का नाम नहीं ले रहा है। BARC ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है। टीआरपी रेटिंग में काफी उलटफेर देखने को मिले हैं।वहीं अमिताभ बच्चन का हिट शो 'कौन बनेगा करोड़पति' टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हो गया है। इस शो ने सांतवे नंबर से अपना खाता खोला है।

पूरी टीआरपी लिस्ट
शहरी इलाकों की टीआरपी लिस्ट की बात करें तो इस बार लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बना हुआ है। यह शो 'नागिन 3' को कड़ी टक्कर दे रहा है। दरअसल दोनों की व्यूअरशिप के नंबर काफी करीब है।वहीं तीसरे नंबर पर 'कुंडली भाग्य', चौथे पर 'कुमकुम भाग्य' तो पांचवे नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बना हुआ है।छठें नंबर पर 'डांस दिवाने' तो वहीं, सांतवे नंबर पर 'कौन बनेगा करोड़पति' है। आंठवें नंबर पर 'इश्क सुभान अल्लाह' है जिसकी इस लिस्ट में काफी लंबे समय बाद एंट्री हुई है। तो नौंवे नंबर पर 'शक्ति अस्तित्व के एहसास' की है जिसकी व्यूअरशिप में गिरावट आई है। वहीं, दसवें नंबर पर 'कुल्फी कुमार बाजेवाला'है।

'बिग बॉस' की एंट्री से मुकाबला दिलचस्प
बताते चलें, इस हफ्ते 'नागिन 3' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के बीच रेस छिड़ी हुई है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि सलमान खान का सुपरहिट रियल्टी शो 'बिग बॉस 12'के आने से ही यह मुकाबला और भी दिलचस्प हो जाएगा।माना जा रहा है कि अगले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में और भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।