
kapil sharma
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इस साल की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की थी। साल के शुरु होते ही कॉमेडियन के सितारे बुलंदियों पर थे। वजह था सलमान खान के प्रोडेक्शन के साथ के बाद उनके 'द कपिल शर्मा शो'(The Kapil Sharma Show) का टीआरपी लिस्ट में टॉप पर काबिज होना। दर्शकों को कपिल की वापसी काफी पंसद आ रही थी। शो में आ रहे एक के बाद एक मेहमानों ने कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया। लेकिन पुलवामा अटैक के बाद सिद्धू के दिए बयान से काफी हंगामा खड़ा हो गया और सिद्धू को शो से जाना पड़ा। तभी से मानों शो के दिन खराब चल रहे हैं।
ऐसा लग रहा है कि दर्शकों को शो में सिद्धू की गैर मौजूदगी पंसद नहीं आ रही है। शो लगातार टीआरपी लिस्ट में नीचे खिसकता जा रहा है। हाल में सामने आई टीआरपी लिस्ट में शो को 7वां स्थान प्राप्त हुआ। वहीं जाते-जाते रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया।
देखिए पूरी लिस्ट-
1.खतरों के खिलाड़ी
2.नागिन-3
3.कुंडली भाग्य-कुल्फी कुमार बाजेवाला
4.कसौटी जिंदगी की
5.कुमकुम- ये रिश्ता क्या कहलाता है
6.तुझसे है राब्ता-सुपर डांसर 3
7.कपिल शर्मा शो
8.तारक मेहता का उल्टा चश्मा
9.गुड्डन तुमझे ना हो पाएगा
10.दिव्य- दृष्टि
Published on:
24 Mar 2019 01:13 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
