13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TRP LIST में ‘नागिन 3’ ने मारी बाजी, वहीं ‘तारक मेहता…’ हुआ लिस्ट से आउट !

हर हफ्ते पॉपुलैरिटी के तर्ज पर टीवी सीरियल्स की रैटिंग दी जाती है। इस बार भी बार्क की रिपोर्ट आई जिसके अनुसार टीवी सीरियल्स को रैटिंग मिली।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jul 05, 2018

barc report

barc report

एंटरटेनमेंट जगत में टीवी की दुनिया की काफी पैठ है। देश में घर-घर तक टीवी सीरियल्स की काफी पहुंच है। हर हफ्ते पॉपुलैरिटी के तर्ज पर टीवी सीरियल्स की रैटिंग दी जाती है। इस बार भी बार्क की रिपोर्ट आई जिसके अनुसार टीवी सीरियल्स को रैटिंग मिली। इस हफ्ते कई सीरियल्स आगे-पीछे हुए। जहां रिएलिटी शो डांस दीवाने पांचवें नंबर पर आ गया वहीं कुल्फी कुमार बाजेवाला सातवें नंबर पर आ गया है। साथ ही तारक मेहत का उल्टा चश्मा टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गई है।

बता दें, कलर्स चैनल पर आने वाला शो 'नाग‍िन 3' अर्बन और रूरल दोनों ही सूचियों में नंबर वन पर बना हुआ है। वहीं दूसरे नंबर पर जीटीवी का कुंडली भाग्‍य है। जी अनमोल का कुमकुम भाग्‍य तीसरे नंबर पर और जीटीवी का कुमकुम भाग्‍य चौथे नंबर पर है। साथ ही पांचवें नंबर पर रिएलिटी शो डांस दीवाने है।

आखिरकार शादी को लेकर कंगना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शुक्र है हर बार में शादी से...

TOP 10- URBAN+RURAL

1. कलर्स- नाग‍िन 3

2. जीटीवी- कुंडली भाग्‍य

3. जी अनमोल- कुमकुम भाग्‍य

4. जीटीवी- कुमकुम भाग्‍य

5. जी अनमोल- डांस दीवाने

6. जी अनमोल- महक

7. स्‍टार प्‍लस- कुल्‍फी कुमार बाजेवाला

8. कलर्स- शक्‍त‍ि अस्‍त‍ित्‍व के अहसास की

9. स्‍टार प्‍लस- ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है

10. जीटीवी- इश्‍क शुभान अल्‍लाह

जीटीवी का सीरियल इश्‍क शुभान अल्‍लाह टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहा है। जबकि ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है नौवें नंबर पर पहुंच गया है। अर्बन की बात करें तो किसी तरह तार मेहता का उल्‍टा चश्‍मा नौवा स्थान पाने में कामयाब हो गया है। जबकि इश्‍क शुभान अल्‍लाह अर्बन में भी दसवें नंबर पर है।

जाह्नवी के बाद अब बहन खुशी कपूर भी करेंगी बॉलीवुड डेब्यू! धड़क की प्रमोशन के दौरान जाह्नवी ने खोला राज।

B'day Spl: किंग खान के साथ काम कर चुके हैं जायद खान, फिर भी बॉलीवुड में हैं फ्लॉप! ऋतिक से है खास रिश्ता...