31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#BB11 : बेनाफ्शा की प्रियांक से बढ़ी नजदीकियां, गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल ने किया ब्रेकअप

बिग बॉस 11 : बेनाफ्शा की प्रियांक से बढ़ी नजदीकियां, गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल ने किया ब्रेकअप....

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Nov 11, 2017

Divya_Agarwal

Divya_Agarwal

बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल उनके चोंचले करने वाले स्वभाव के कारण खफा है और उन्होंने उनके साथ ब्रेकअप करने का फैसला किया है। स्पिलिटविला कंटेस्टेंट ने प्रियांक के साथ सारे संबंधों को तोड़ने की बात कहने के साथ ही कहा कि प्रियांक की बेनाफ्शा के साथ बढ़ती नजदिकियों से खफा हैं।

दिव्या ने कहा, 'वह नहीं चाहती है कि कोई भी उसे प्रियांक शर्मा की गर्लफ्रेंड कहकर पुकारे।' उन्होंने कहा कि जैसा प्रियांक शर्मा बिग बॉस के घर में कर रहे उसे देखकर पता चलता है कि उनकी लाइफ उनकी चार पांच गर्लफ्रेंड हैं। अगर वह मेरे साथ रिलेशनशिप को लेकर कन्फूज है और स्पिलिटविला में बनाया एक संबंध कहते हैं तो इससे बेहतर यही होगा कि हम एक साथ नहीं रहे। यही कारण है कि मैंने उनके साथ अपने रिलेशन को खत्म करने का फैसला किया है।'

उन्होंने कहा, 'बिग बॉस घर में अन्य मेल कंटेस्टेंट भी है, लेकिन वे किसी भी लड़की से मालिश कराने की मांग नहीं करते। वहां पर हितेन तेजवानी, विकास गुप्ता और लव त्यागी ने कभी किसी लड़की उसे मालिश नहीं करवाई और ना वो किसी लड़की के गोद में बैठे।'

इस टीवी हॉटीज का मानना है कि 'प्रियांक को पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा के रिलेशनशिप पर कमेंट करने का कोई अधिकार नहीं है कि क्योंकि उनके जीवन में बहुत सी लड़कियां हैं। मैं सोचती हूं कि उनके पास कोई अधिकार नहीं पुनीश के रिलेशनशिप पर कमेंट करने का। क्योंकि वे खुद बिग बॉस के घर में रिलेशनशिप में हैं। वह बेनाफ्शा से चिपके रहते हैं और उन्हें एक सिर्फ एक दोस्त बताते हैं। लोगों में मुझे प्रियांक के नेचर के बारे में चेतावनी दी, लेकिन मैंने उन पर कभी विश्वास नहीं किया। मेरे माता-पिता और मैं पिछली रात का एपिसोड देख रहे थे तब मेरे माता-पिता और मुझे बहुत दुख हुआ जब वह दूसरी लड़कियों के बारे में बात कर रहा था।'

दिव्या ने यह बताया कि 'बेनाफ्शा के बॉयफ्रेंड वरूण सुद प्रियांक की उनके साथ नजदीकियां देखकर परेशान हैं। यहां तक वरूण तनाव में हैं, लेकिन वह बेनाफ्शा के साथ सही चीजें बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं। दिव्या ने बताया कि जैसा कि पहले वह अपने रिश्ते को लेकर मुखर रहे हैं मैं उनके सहन करने की क्षमता को सलाम करती हूं।' दिव्या की बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए जाने की भी कोई इच्छा नहीं। वह सोचती है कि यह सबसे बेकार शो है। लेकिन वह एक दिन जरूर प्रियांक के साथ सभी चीजें साफ करने के लिए घर पर जाएंगी।'