
bigg boss 9
मुंबई। बिग बॉस के 36वें दिन घर के सदस्य बच्चें बनकर शैतानी कर रहे थे। पार्टिसिपेंट्स को बिग बॉस ने घर के लग्जरी बजट के लिए टास्क 'शरारती बच्चें' दिया था जिसके आधार पर इस वीक के नॉमिनेशन तय किए जाएंगे। वैसे तो हर सोमवार को नॉमीनेशन तय किया जाता है लेकिन इस बार बिग बॉस ने नॉमीनेशन के लिए कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया है।
इस टास्क के लिए घर को 'बेबी डे केयर स्कूल' बना दिया गया है। इस टास्क के लिए बच्चें और टीचर दो टीम बनाई गई है।ऋषभ,प्रिंस,किश्वर और रोशेल को बच्चा बनाया गया जबकि अमन,दिगंगाना,मंदाना और सुयश को टीचर का रोल दिया गया था। रिमी सेन को संचालक का जिम्मा सौंपा गया था कि वे बच्चों और टीचर दोनों कैरेक्टर्स पर ध्यान दें कि टीचर्स बच्चों की जरूरतों का पूरा ख्याल रखते है या नहीं?
'शरारती बच्चें' टास्क में किश्वर की टीम ने जमकर शरारतें की और बच्चें बने सभी मेम्बर्स ने अपने टीचर्स को खूब परेशान किया। सभी टीचर्स ने बच्चें बने साथी कंटेस्टेंट्स को डायपर से लेकर फीड कराने का काम भी किया। टीचर सुयश ने भी बच्ची किश्वर को फीडिंग बॉटल से दूध पिलाया।
बच्चें बने ऋषभ ने टीचर मंदाना से किस मांगा लेकिन मंदाना ने इंकार कर दिया,हालांकि ऋषभ की ये ख्वाहिश अमन और सुयश ने उन्हें किस करके पूरी कर दी थी। मंदाना और रिमी ने टास्क बीच में ही छोड़ दिया। मंदाना ने अपनी तबीयत खराब होने के कारण टास्क करने से मना कर दिया और रिमी तो टास्क की शुरूआत से ही इसका हिस्सा बनने से इंकार कर रही थी क्योंकि वे इस टास्क को ना करके नॉमिनेट होना चाहती थी। रिमी अपने घर वापिस जाने के लिए शो पर हर रोज बिग बॉस की बातों की अवहेलना करती रहती है।
Published on:
17 Nov 2015 02:46 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
