
bigg boss
मुंबई।विवादित शो बिग बॉस 9 में हर हफ्ते घर के सदस्यों में कोई एक एलिमिनेट होता है। यह एलिमिनेशन बिग बॉस के आदेश और जनता के वोट के हिसाब से होता है लेकिन,पहली बार कंटेस्टेंट्स की मर्जी से एलिमिनेशन किया गया।
बिग बॉस 9 में एक बार फिर सलमान खान ने वीकेंड पर धमाल मचाया लेकिन उन्होंने आखरी दिन किसी भी घर के सदस्य को एलिमिनेट नहीं किया। बल्कि घर के सदस्यों को ही ये अधिकार दिया।
और कहा गया की वे सब मिलकर ही इस बात का फैसला करे की घर से कौन जाएंगे सुयश या फिर दिगांग्ना और घर वालो ने दिगांग्ना को घर से आउट कर दिया। हालाँकि, इस फैसले से सलमान बहुत दुखी हुए। लेकिन शो में फैसला घर के सदस्यों का था. वैसे आपको बता दे की दिगांग्ना के जाने के बाद घर में दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई।
दिगांग्ना से पहले घर से बाहर होने वाली प्रतिभागी रिमी सेन थी। आपको बता दे की दिगांग्ना स्टार प्लस के शो वीर की अरदास वीरा से लाइम लाइट में आई थी. अब देखना होगा की बिग बॉस के घर में और क्या ट्विस्ट आते है।
Published on:
08 Dec 2015 03:49 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
