28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भाभी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी बनने पर जब शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे को कहा था ‘Copy Cat’, तब एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब

छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर कॉमेडियन शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ अक्सर सुर्ख़ीयों में बना रहता हैं। साल 2015 से प्रसारित हो रहा यह शो काफ़ी ज़्यादा लोकप्रिय हैं। करोड़ों की तादाद में लोग इस शो को देखना पसंद करते हैं।यह एक कॉमेडियन शो हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manisha Verma

Mar 25, 2022

bhabi ji ghar par hain when shilpa shinde said shubhangi atre copycat

bhabi ji ghar par hain when shilpa shinde said shubhangi atre copycat

आज स्टोरी में हम आपको TV सीरियल से जुड़ी एक ऐसी कंट्रोवर्सी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक समय पर ख़ूब सुर्खियां बटोरी थी। आपको बता दें कि असल में इस सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार पहले शिल्पा शिंदे निभाया करती थी। यह कहना ग़लत नहीं होगा कि शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी बन कर लोगों को काफ़ी ज़्यादा मनोरंजन किया था।

किसी कारण वश शिल्पा शिंदे को इस शो को अलविदा कहना पड़ा जिसके बाद से इस शो में सुभांगी अंत्रे ने अंगूरी भाभी का किरदार निभाया। वह आज तक इस किरदार को निभाते आ रही हैं। हालांकि एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने सुभांगी को कॉपी कैट कह दिया था। जिसके बाद सुभांगी ने भी मुहतोड़ जवाब दिया था शिल्पा शिंदे को।

ख़बरों की मानें तो शिल्पा शिंदे ने कहा था कि अंगूरी भाभी ने एक दफा यह कह दिया था कि कोई भी अंगूरी भाभी की तरह कपड़े पहने ले तो वह अंगूरी भाभी नहीं बन सकता हैं। जब यह बात सुभांगी को पता चला तो सुभांगी ने भी एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे का ज़िक्र किया था। सुभांगी ने बताया था कि उनकी ओर शिल्पा की कभी मुलाक़ात नहीं हुई हैं।

शुभांगी ने यह भी कहा था कि वे और शिल्पा भले ही कभी मिले नहीं हैं लेकिन उनके बीच कोई दुश्मनी भी नहीं हैं। शुभांगी ने बड़ी ही बेबाकी से कहा था कि अंगूरी भाभी के किरदार को भले ही शिल्पा शिंदे ने पॉपुलर बनाया था लेकिन वे अपने अंदाज़ में इस किरदार को आगे लेकर गई हैं।