28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम सौम्या टंडन ने नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं-आउटसाइडर को भी दें जगह

अभिनेत्री सौम्या टंडन ( saumya tandon ) ने टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' ( bhabiji ghar par hain ) को 5 साल बाद अलविदा कह दिया है। हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद nepotism ) पर खुलकर बातचीत की। सौम्या ने कहा कि यह जरूरी है कि आउटसाइडर को जगह दें और उन्हें भी जगह बनाने का मौका मिले....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 26, 2020

saumya tandon

saumya tandon

अभिनेत्री सौम्या टंडन ( saumya tandon ) ने टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' ( bhabiji ghar par hain ) को 5 साल बाद अलविदा कह दिया है। हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद nepotism ) पर खुलकर बातचीत की। सौम्या ने कहा कि यह जरूरी है कि आउटसाइडर को जगह दें और उन्हें भी जगह बनाने का मौका मिले। उन्होंने कहा,'मैं इस बात को मानती हूं कि भारतीय सिनेमा में ब्रेक मिलना मुश्किल है। यह बहुत कठिन हुआ करता था। हालांकि, इन दिनों नए निर्देशकों के आने और कंटेंट में एक्सपेरिमेंट से आसान हो रहा है।'

शमा सिकंदर
शमा सिकंदर ने कास्टिंग काउच पर अपने अनुभव को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि मैं कास्टिंग काउच के बारे में बोलने वाली पहली व्यक्ति थी। आप इसे आज महसूस कर सकते हैं क्योंकि एक 'मी टू' अभियान चला और यह हर किसी को हिला देने के लिए काफी था। लिहाजा अब हर कोई इन मुद्दों पर आसानी से बात कर रहा है, लेकिन पहले आप में से कोई भी ऐसा करना नहीं चाहता। सब डरते थे। बाद में सब एक साथ आए और इस मुद्दे पर बोले। यह केवल फिल्म इण्डस्ट्री में नहीं है, बल्कि जहां भी ताकत है वहां यह रहेगा।'

शिल्पा शिंदे
शो 'भाबजी घर पर हैं' फेम शिल्पा शिंदे ने प्रोड्क्शन हाउस द्वारा कलाकारों की पेमेंट काटने पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'चैनल वाले अपने यहां काम करने वाले कलाकारों का शोषण कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में काम ठप रहा, जिसकी वजह से कमाई नहीं हुई यह बिल्कुल गलत है। चैनल्स ने लॉकडाउन के दिनों में अपने पुराने शो चलाए जो उनके हिट थे। उन्होंने ठीक-ठाक पैसे कमाएं। वहीं चैनल्स ने अपनी टीम को भी कम दिया है, जिससे उनके काफी पैसे बच रहे हैं। लेकिन जब कलाकारों को पैसे देने की बात तो सभी चैनल्स बहाने बना रहे हैं।