7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे गोले से परेशान भारती सिंह! लबूबू डॉल को जलाकर बोलीं – गोले में दिखी शैतानी हरकत…

Bharti Singh: भारती सिंह इन दिनों अपने बेटे गोले को लेकर परेशान हैं, और भारती का कहना है कि उन्हें ऐसा लगता है कि यह लबूबू डॉल ही गोले के दिमाग में शरारतें डाल रही है।

2 min read
Google source verification
बेटे गोले से परेशान भारती सिंह! लबूबू डॉल को जलाकर बोलीं - गोले में दिखी शैतानी हरकत...

Image Source: Bharti's X

Bharti Singh: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपने बेटे गोले को लेकर परेशान हैं। हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने बेटे की फेवरेट लबूबू डॉल को जलाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है और लोग भारती के इस कदम को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

बेटे गोले से परेशान भारती सिंह

बता दें कि भारती ने वीडियो में बताया कि जब से ये डॉल उनके घर आई है, तब से उनके बेटे गोले के स्वभाव में काफी बदलाव आ गया है। गोले पहले से ज्यादा शरारती हो गया है और चीजों को तोड़-फोड़ करने लगा है। भारती का कहना है कि उन्हें ऐसा लगता है कि यह डॉल ही गोले के दिमाग में शरारतें डाल रही है।

लबूबू डॉल को जलाकर बोलीं

बता दें कि वीडियो में भारती ने ये भी कहा कि लबूबू डॉल को जलाने का फैसला उन्होंने अकेले नहीं लिया है। उनके बेटे की नैनी और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उन्हें ऐसा करने के लिए कहा। भारती ने कहा कि 'जब से ये लबूबू डॉल उनके घर आया है, तब से गोले की शैतानी डबल हो गई है, और उनकी बहन भी इस डॉल से डरती है और उसने उन्हें इसे अपने घर लाने से मना कर दिया था।' इसके साथ ही भारती के इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग भारती को अंधविश्वासी बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग उनके फैसले का समर्थन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि हर मां अपने बच्चे की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है और भारती ने भी वही किया है।

बता दें कि भारती सिंह टीवी की दुनिया में एक जाना-माना नाम है। उन्होंने कई कॉमेडी शोज होस्ट किए हैं और अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीता है। भारती यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ के बारे में अपडेट शेयर करती रहती हैं।