
Bharti Singh ने अपने बेटे का रखा ऐसा मजेदार नाम, सुनते ही छूट जाएगी हंसी
अपनी कॉमेडी से सभी को लोट-पोट करने वाली कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और होस्ट हर्ष लिंबाचिया छोटे पर्दे के सबसे लवेबल कपल्स में से एक माने जाते हैं. हाल ही में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने हैं, जिसके बाद से फैंस उनको खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं और साथ ही उनके बेटे की एक झलक देखने के लिए बेताब हैं. भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे साथ फोटो तो साझा की है, लेकिन फोटो में बेटे की झलक नहीं दिख रही हैं, जिसके बाद फैंस उनको कमेंट्स में बोल रहे हैं बेटे की झलक दिखाने के लिए.
इसी बीच भारती सिंह के बेटे की झलक देखने के साथ ही उसके नाम को लेकर भी फैंस के बीच काफी उत्सुकता नजर आ रही है. फैंस भारती सिंह के बेटे का नाम जानना चाहते हैं, तो जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने अभी तक अपने बेटे का कोई नाम नहीं रखा है, लेकिन वो अपने बेटे को प्यार से 'गोला' (Golaa) बुलाती हैं. भारती के ज्यादातर वीडियो में वो यही करती नजर आती हैं कि वो अपने बेटे गोले को बेहज याद कर रही हैं. सभी जानते हैं कि माता-पिता बनने के बाद भारीत और हर्ष अपने-अपने काम पर लौट चुके हैं.
भारती ने कहा था कि 'मेरा बेटा मेरी तरह गोलू मोलू सा है इसलिए हम उसे गोला कहते हैं'. इसके अलावा ये बात अभी कुछ साफ नहीं हो पाई है कि वो अपने बेटे का नाम कब रखेंगी, लेकिन उन्होंने हिंट देते हुए इस बात का खुलासा किया था कि वो अपने बेटे का नाम 'L' अक्सर से रखने वाली हैं. इससे पहले भारती ने बताया था कि 'इसके लिए उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से कुछ सुझाव देने के लिए कहा है'. इतना ही नहीं भारती सिंह ने ये भी बताया था कि 'वे अपने बेबी के जन्म के 40 दिनों बाद नामकरण करेंगी'.
साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि वो अपने बेटे की झलक 40 या 45 दिन बाद दिखाएंगी. वहीं अगर भारती और हर्ष के काम की बात करें तो, दोनों शो होस्ट करते नजर आते हैं. इसके अलावा हाल में भारती ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी बांटी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें यूट्यूब से सिल्वर और गोल्डन बटन मिला है. दरअसल, भारती का अपना यूट्यूब चैनल है जिसका नाम है LOL यानी 'लाइफ ऑफ लिंबाचिया'. मालूम हो कि इस चैनल के जरिए भारती अपनी लाइफ के बारे में फैंस को अपडेट देती रहती हैं.
Published on:
08 May 2022 04:17 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
