'फोटो खिंचवाने के पैसे चार्ज करती हूं', सच बोल कर फंस गईं Urfi Javed; यूजर्स लगा रहे क्लास
इसके बाद ईशान और अनन्या का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि, अपने एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या से जब पूछा गया था कि वो 'किस तरह के लड़कों को पसंद करती हैं या फिर वो किस तरह का लवर चाहती हैं?' तो इसका जवाब देते हुए अनन्या ने कहा कि 'उन्हें बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जैसा लड़का चाहिए. वो ऐसे लड़के को पसंद करती हैं और लवर भी वो उन्हीं के जैसा चाहती हैं'. साथ ही अनन्या ने आगे कहा कि 'उन्हें शाहरुख खान की तरह प्यार करने और आंखों में आंखें डालकर देखने वाला इंसान पसंद है'.जलपरी 🧜♀️ #GehraiyaanOnPrime pic.twitter.com/QBaX2tAMhA
— Ananya Panday (@ananyapandayy) February 17, 2022
अनन्या ने बताया था कि 'वो शाहरुख खान की सबसे बड़ी फैन हैं और वो उन्हीं की फिल्में देखकर बड़ी भी हुई हैं'. साथ ही उनका मानना है कि किसी के रिलेशनशिप को जज करना गलत होता है. इसके अलावा अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. वहीं अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘लाइगर’ में एक्टर विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ नजर आएंगीShah Rukh agar thoda Rukh bhi gaya toh Pathaan ko kaise rokoge.. Apps aur Abs sab bana dalunga…. pic.twitter.com/vzk8C1JOUf
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 26, 2022