Published: Jul 22, 2021 06:01:53 pm
पवन राणा
कॉमेडियन भारती सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी फीस में कटौती की गई है। भारती का कहना है कि उनकी ही नहीं 'द कपिल शर्मा शो' के सभी कलाकारों की फीस में कटौती की गई है। सभी को इसकी चुभन है। हालांकि उनका कहना है कि अब तक चैनल ने वो सब किया जो उन्होंने कहा, अब मदद करने की उनकी बारी है।
मुंबई। कोरोना लॉकडाउन ने अन्य इंडस्ट्री की तरह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। लॉकडाउन के दौरान कई टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग बंद रही। इससे निर्माताओं और कलाकारों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। इसके एक अन्य परिणाम के रूप में अब कलाकारों की फीस में भी कटौती की जा रही है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कॉमेडियन भारती सिंह की फीस में भी कटौती हुई है। इस बारे में भारती ने अपना पक्ष रखा है।