
kapil sharma
कपिल शर्मा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आए दिन वह किसी न किसी विवाद में फंसते जा रहे हैं। अब कपिल और उनके फैंस के लिए एक और बुरी खबर है। सोनी चैनल ने आखिरकार इतने विवादों के बाद कपिल शर्मा के शो को पूरी तरह से बंद करने का फैसला कर ही लिया। अब कपिल की जगह चैनल एक नया शो लेकर आने की तैयारी में है। चैनल नए शो के लिए भारती को अप्रोच कर रहा है।
शो का नाम तय नहीं:
रिपोर्ट्स की मानें तो चैनल ने अभी शो का नाम तय नहीं किया है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस शो का नाम 'कॉमेडी सर्कस' भी हो सकता है। इसके लिए चैनल ने अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक के साथ भारती सिंह को अप्रोच किया है। शो की शूटिंग अगले हफ्ते शुरू हो सकती है। इस बात की जानकारी भारती ने एक चैनल से बातचीत के दौरान दी है।
चैनल के हैड से हुई भारती की मीटिंग:
भारती ने बताया, 'हां, यह खबर सच है। दो दिन पहले ही सोनी टीवी के हैड से मेरी मीटिंग हुई है पर अभी यह कन्फर्म नहीं है कि यह 'कॉमेडी सर्कस' है या कोई और शो है। यह शो कपिल के शो की जगह टेलीकास्ट होगा। फिलहाल, कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।'
कपिल ने चैनल को लेकर कही ये बात:
बाता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब कपिल से पूछा गया कि था कि क्या शो बंद हो रहा है इस पर उन्होंने कहा था, 'मेरा चैनल सोनी एंटरटेनमेंट मेरे साथ है। सोनी के एन पी सिंह और दानिश असलम बहुत सपोर्टिंग इंसान हैं। उन्हें मुझपर भरोसा है।'
नए शो से खुश नहीं है कपिल:
खबरों की मानें तो कपिल उनके नए शो के फॉर्मेट से खुश नहीं हैं। उन्हें इससे पहले के दो शोज 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' जैसी सक्सेस नहीं मिल रही है। खुद कपिल अपनी टीम को कह चुके हैं- 'कुछ मजा नहीं आ रहा है'।
Published on:
14 Apr 2018 11:11 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
