
kapil
कई दिनों से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार कपिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ दी है। कपिल ने एक वेबसाइट से की बातचीत के दौरान उनपर चल रहे तमाम आरोप- प्रत्यारोप पर बातचीत की है। उन्होंने कहा है कि, 'मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। जो भी मेरा करियर बर्बाद करना चाहते हैं वह चाहे जो बाते फैलाना चाहे फैला सकते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं इस इंडस्ट्री में नया नहीं हूं।लोग पहले भी मेरी सक्सेस की वजह से मुझे परेशान करने की कोशिश कर चुके हैं। जिसे जो बाते बनानी है वह बनाता रहे, मुझे इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। '
कपिल ने अपने नए शो 'Family Time With Kapil Sharma' के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा, 'मेरा चैनल मुझे पूरी तरह से सपोर्ट कर रहा है। वह मुझ पर विश्वास करते हैं।'
बता दें कि एक सूत्र के हवाले से बताया जा रहा है कि कपिल अपने नए शो से खुश नजर नहीं आ रहे थे। वह अपने पिछले शो The Kapil Sharma Show और 'Comedy Time With Kapil Sharma' की तरह ही कुछ मसाला चाहते थे। वह अपने टीम को लगातार कह रहे थे कि, 'कुछ मजा नहीं आ रहा है।' उसके बाद कपिल का शो से इंटरेस्ट कम होता जा रहा था। जिसके बाद उन्होंने शो को बंद करने का ऐलान कर दिया। बताया जा रहा है कि कपिल एक बार फिर से शो को रिडिजाइन करके वापस आ सकते हैं।
Updated on:
12 Apr 2018 06:03 pm
Published on:
12 Apr 2018 05:59 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
