18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवादों के बीच कपिल शर्मा आए सामने, कहा— ‘नया नहीं हूं… सब जानता हूं!’

कपिल ने एक वेबसाइट से की बातचीत के दौरान उनपर चल रहे तमाम आरोप- प्रत्यारोप पर बातचीत की है

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Apr 12, 2018

kapil

kapil

कई दिनों से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार कपिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ दी है। कपिल ने एक वेबसाइट से की बातचीत के दौरान उनपर चल रहे तमाम आरोप- प्रत्यारोप पर बातचीत की है। उन्होंने कहा है कि, 'मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। जो भी मेरा करियर बर्बाद करना चाहते हैं वह चाहे जो बाते फैलाना चाहे फैला सकते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं इस इंडस्ट्री में नया नहीं हूं।लोग पहले भी मेरी सक्सेस की वजह से मुझे परेशान करने की कोशिश कर चुके हैं। जिसे जो बाते बनानी है वह बनाता रहे, मुझे इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। '

कपिल ने अपने नए शो 'Family Time With Kapil Sharma' के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा, 'मेरा चैनल मुझे पूरी तरह से सपोर्ट कर रहा है। वह मुझ पर विश्वास करते हैं।'

बता दें कि एक सूत्र के हवाले से बताया जा रहा है कि कपिल अपने नए शो से खुश नजर नहीं आ रहे थे। वह अपने पिछले शो The Kapil Sharma Show और 'Comedy Time With Kapil Sharma' की तरह ही कुछ मसाला चाहते थे। वह अपने टीम को लगातार कह रहे थे कि, 'कुछ मजा नहीं आ रहा है।' उसके बाद कपिल का शो से इंटरेस्ट कम होता जा रहा था। जिसके बाद उन्होंने शो को बंद करने का ऐलान कर दिया। बताया जा रहा है कि कपिल एक बार फिर से शो को रिडिजाइन करके वापस आ सकते हैं।

बॉलीवुड पर राज करने को तैयार हैं ये सितारे, क्या खत्म होने की कगार पर है KHAN'S का कॅरियर?

सोने के गहनों से लदी कैटरीना! दुल्हन सा सजा ये रूप देख नजरें नहीं हटा पाएंगे आप

अगले महीने नहीं इसी महीने होगी सोनम की शादी, मेहमानों की लिस्ट आई सामने!