
bharti-singh-tik-tok-video-eating-waterballs-goes-viral
कॉमेडियन भारती सिंह ( Bharti Singh ) की कॉमेडी का पूरा देश कायल है। उनकी लाजवाब चटपटे मजाक, ह्यूमर, बेमिसाल टाइमिंग और लोगों की टांग खींचाई का कोई तोड़ नहीं है। वह खुद का जिस तरह से मजाक उड़ाते हुए लोगों के चेहरे पर हंसी ला देती हैं वह करना हर किसी के बस की बात नहीं है। हाल में भारती सिंह का एक Tik Tok Video सामने आया है। इस वीडियो में भारती गोलगप्पे खाती हुईं दिख रही हैं।
इस वीडियो में भारती एक लड़के से कहती हैं, 'भैया पानीपूरी थोड़ी तीखी बनाना और बड़ी-बड़ी देना।' भारती जैसे ही पानीपूरी खाती हैं उनके बाल जैसे करंट लगने के कारण खड़े हो जाते हैं। भारती की हालत खराब हो जाती है। वह हांफते-हांफते एक और पानी पूरी मांगती हैं। ऐसे में भारती की हालत और खराब हो जाती है। वीडियो में भारती के जिस तरह के एक्सप्रेशन हैं उसे देखकर आप हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे।
इस वीडियो को भारती सिंह के फैंस खूब पंसद कर रहे हैं।
Published on:
18 May 2019 11:06 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
