
Bharti Singh
मनोंरजन इंडस्ट्री में इन दिनों हर किसी का छोटे पर्दे पर की तरफ रूझान बढ़ रहा है। हर कोई टीवी पर एक से बढ़कर एक प्रसारित हो रहे टीवी शोज के दिवाने हो रहे हैं। जल्द ही टीवी पर एक नया शो 'खतरा खतरा खतरा' लॉन्च होने जा रहा है। इस शो लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। क्योंकि इस शो में 'खतरों के खिलाड़ी 9' के कई सितारे नजर आने वाले हैं। हाल ही शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। इस वीडियो में भारती सिंह उनके पति हर्ष लिंबाचिया, विकास गुप्ता, अली गोनी जैसे सितारे रैप बैटल करते नजर आ रहे हैं और इस रैप बैटल के दौरान इन सभी ने जमकर एक दूसरे की टांग खिंचाई की।
भारती ने उड़ाया हर्ष का मजाक
वीडियो में रैट बैटल के दौरान भारती सिंह ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया का जमकर मजाक उड़ाते हुए कहा, 'बात ये घोषित है, बंदा ये कुपोषित है। ये शो करना आम बात नहीं है, सेलिब्रेटी जैसी तेरी जात नहीं है।' पति को लेकर भारती के ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर हर कोई शॉक्ड है। एक तरफ लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ रहा है वहीं दूसरी और कुछ लोग इसे नेगेटिव मान रहे हैं। लेकिन खैर कोई बात नहीं ये सब टीवी शो में हो रहा है हकीकत में नहीं।
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो में भारती जमकर पति हर्ष के मजे ले रही हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है। इसी के साथ अब देखना दिलचस्प होगा कि इस शो को किसी थीम के साथ लोगों के सामने पेश किया जाता है। वैसे फिलहाल तो इस रैप बैटल को देखकर लग रहा है कि ये शेा जरूर फनी थीम पर बेस्ड होगा।
Updated on:
20 Mar 2019 01:57 pm
Published on:
20 Mar 2019 01:56 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
