27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big boss 13:पारस की इस हरकत पर सलमान ने खोया आपा, घरवालों के सामने कर दिया Exposed

बिग बॉस 13 में शनिवार के वीकएंड में दिखेगा सलमान खान का एंग्री अवतार सलमान घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे।

2 min read
Google source verification
bigg-boss-13.jpeg

नई दिल्ली। टीवी पर चल रहा रियलिटी शो बिग बॉस 13 में इस बार कुछ अलग सा ही देखने को मिल रहा है। अभी हाल ही में बिग बॉस के घऱ के अंदर हर किसी के परिवार वाले मिलने के लिये आए। वही कुछ समय पहले मधुरिमा और विशाल के बीच का झगड़ा काफी बड़ा मुद्दा बन गया, जिससे मधुरिमा की मार से काफी नराज विशाल बिगबॉस का घर छोड़ने को भी तैयार हो गए थे। अब इस शनिवार का वीकएंड का वार काफी अलग सा दिखने वाला है क्योकि आने वाले इस ऐपिसोड में सलमान खान का एंग्री अवतार देखने को मिलेगा। पूरे हफ्ते घर में हुए बवाल के बाद सलमान घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे। इस दौरान पारस अरोड़ा पर सलमान इतना भड़क जाएंगे कि अपना आपा खो बैठेंगे।

सलमान खान, पारस अरोड़ा और माहिरा शर्मा से कहेंगे कि जो आप लोगों के बीच चल रहा है वो दोस्ती से ज्यादा लग रहा है। सलमान कहेंगे, 'पारस ने अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा को बाहर बोला है कि थोड़ा गेम खेलूं, एक्टिंग करूं तो बुरा नहीं मनना। इसने पहले से ही ब्रिज बना लिया है, घर के अंदर आने से पहले।'

इसके बाद सलमान, पारस से पूछेंगे कि तुम्हारा ये गेम कहां तक चल रहा है। पारस जवाब देंगे कि ये शो के क्रियेटर्स से कहो कि बेकार की बातें न करें, ये आंकाक्षा का नाम कहां से आया। पारस को बीच टोकते हुए सलमान कहेंगे कि ये कोई क्रियेटर्स का काम नहीं है, आकांक्षा ने मुझसे ये सब क्यिलर करने को कहा है।

पारस कहेंगे कि उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने यहां आंकाक्षा का नाम नहीं लिया। ऐसा सुनते ही सलमान का पारा चढ़ जाएगा और वो पारस से कहेंगे कि ये कोई आरोप नहीं है। सलमान जैसे कुछ कहना शुरू करेंगे पारस उनकी बात काटने लगेंगे। ऐसा देख सलमान को गुस्सा आ जाएगा और वो कहेंगे, 'चल ऐ...अपनी आवाज नीचे रखो।'

बता दें कि इसके अलावा कल वीकंड का वार ऐपिसोड में करण सिंह ग्रोवर, बिंदू दारा सिंह और बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी बिग बॉस के घर में आएंगे।