
Pavitra Punia
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' अब धीरे-धीरे और मसालेदार होता जा रहा है। कुछ लोग करीब आ रहे हैं तो कुछ दोस्तों के बीच दरार पड़ रही है। हाल ही में कंटेस्टेंट पवित्रा पूनिया और एजाज़ ख़ान के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं। लग रहा था मानो दोनों बिग बॉस खत्म होने तक एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहेंगे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों किसी दुश्मन से कम नहीं लग रहे हैं। आए दिन दोनों का झगड़ा होता रहता है। अब हाल ही में पवित्रा ने एजाज पर बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को कॉपी करने का आरोप लगाया।
दरअसल, 'बिग बॉस' का 13वां सीजन सबसे हिट सीजन रहा है। इसके कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, देवोलीना भट्टाचार्जी, आसिम रियाज को लोगों ने काफी प्यार दिया और इन्होंने शो में रहते हुए और बाहर निकलने के बाद भी काफी पॉपुलैरिटी बटोरीं। ऐसे में इस बार के सीजन के कंटेस्टेंट पर पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स को कॉपी करने का आरोप लग चुका है। उन्हीं में एजाज खान का नाम भी शामिल है। कुछ दिनों पहले कविता कौशिक ने एजाज पर आरोप लगाया था
अब पवित्रा ने भी एजाज को लेकर कहा कि वह सिद्धार्थ शुक्ला को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं। शो के बीते एक एपिसोड में पवित्रा का एजाज का झगड़ा हो जाता है। इसी बीच पवित्रा ने एजाज पर कमेंट करते हुए कहा, 'सिद्धार्थ बनेगा ये। सिद्धार्थ ने सिखाया इसे, सिद्धार्थ इसके जैसा एहसान फरामोश, लीचड़ नहीं था।' पवित्रा यहीं नहीं रुकतीं वह आगे कहती हैं, 'उसके (सिद्धार्थ) जैसा जन्मों में भी नहीं बन पाएगा ये। पहले खुद तो खेल, पहले खुद को दिखा पहले, फिर दूसरों को कॉपी करना।'
बता दें कि 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला को उनके अग्रेशन के लिए जाना जाता था। वहीं, एजाज भी इस सीजन में कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं। एजाज से पहले बाहर हो चुकीं कंटेस्टेंट सारा गुरपाल पर भी शहनाज गिल को कॉपी करने का आरोप लग चुका है।
Published on:
07 Nov 2020 05:30 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
