
Sara Gurpal Video
नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 14वां सीजन इस महीने शुरू हो चुका है। कोरोना के कारण कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन मेकर्स ने पूरी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शो को शुरू कर दिया है। ऐसे में इस सीजन में कई पॉपुलर चेहरों ने एंट्री मारी है। लेकिन पहले ही हफ्ते पंजाबी एक्टर-सिंगर सारा गुरपाल को घर से बेघर कर दिया गया। सारा को बाहर करने के फैसले का लोगों ने सोशल मीडिया पर विरोध किया था। ऐसे में अब खुद सारा ने अपने एविक्शन को लेकर बात की है।
एविक्शन को बताया अनफेयर
सारा गुरपाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा कहती हैं, 'मैं सभी को कहना चाहती हूं कि जिस डिग्निटी के साथ अंदर गई थी उसी के साथ बाहर आई हूं। जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं बाहर निकलकर सब कुछ देख रही हूं और काफी खुश हूं। उसके बाद सारा ने अपने एविक्शन के बारे में बात करते हुए कहा, सभी को पता है कि मेरे साथ जो हुआ वह बहुत अनफेयर था। अगर दर्शक मुझे बेघर करते हैं, तो मुझे लगता कि शायद उन्हें मेरा व्यक्तित्व पसंद नहीं आया और मुझे इसे बदलना चाहिए या जो भी हो। लेकिन अगर एक शख्स की वजह से ये चीज होती है तो ये पूरी तरह अनफेयर है।'
एक शख्स के कारण यह सब हुआ
सारा कहती हैं, 'मैंने टास्क से लेकर घर का पूरा काम किया और मुझे इस पर गर्व है। गौहर और हिना भी मुझे बाहर निकालने के खिलाफ थे, वो नहीं चाहते थे कि मैं जाऊं। लेकिन एक इंसान की अगर चलती है तो मैं कुछ नहीं कह सकती। क्योंकि यह बिग बॉस का फैसला था कि सीनियर्स को फैसला लेना होगा। अगर जनता की बात करें तो ये जनता का शो है। रियलिटी शो है। अगर जनता मुझे कुछ कहती तो मुझे खुशी होती। लेकिन यह सब एक शख्स के कारण हुआ। खैर जिंदगी कभी-कभी अनफेयर हो जाती है लेकिन आपको मजबूत रहना होता है। बाहर निकलकर जो मुझे आपका प्यार मिला है उसके लिए मैं काफी खुश हूं। उसके बाद सारा ने कहा कि गेम मस्ट गो ऑन।' उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
Published on:
17 Oct 2020 10:49 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
