
Amitabh_Bachchan
मेगास्टार अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 9 की पहली करोड़पति जमशेदपुर की रहने वाली अनामिका मजूमदार बनीं है। एक वेबसाइट के मुताबिक, अनामिका के करोड़पति बनने वाले एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अनामिका 7 करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंच गई थी, लेकिन उन्होंने रिस्क नहीं लेते हुए 1 करोड़ रुपए जीतकर अपना खेल खत्म करना ठीक समझा।
बता दें कि अनामिका से पहले इस केबीसी के सीजन 9 में अब तक कोई भी कंटेस्टेंट 1 करोड़ रुपए नहीं जीत पाया था। इससे पहले बीरेश चौधरी नाम का शख्स 1 करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंचने में कामयाब रहा था, लेकिन उस सवाल का जवाब नहीं जानने के कारण उन्होंंने 50 लाख रुपए जीतकर खेल को क्विट कर दिया। इससे पहले अर्जुन सिंह ने 25 लाख रुपए जीते थे।
बता दें कि कौन बनेगा करोड़ सीजन 9 की पहली करोड़पति बनने वाले अनामिका मजूमदार एक सोशल वर्कर है और उनके दो बच्चे हैं। वह एक एनजीओ चलाती है। अनामिका अपने द्वारा कौन बनेगा करोड़पति में जीती गई राशी को अपने एनजीओ में खर्च करेंगी। अनामिका का ये एनजीओ झारखंड के ग्रामीण इलाके में है।
मिताली और आनंद के बाद हॉट सीट पर होगी ये बैडमिंटन खिलाड़ी
महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन-9 ने बहुत कम समय में ही दर्शकों के दिलों पर अपनी खास जगह बनाकर, टीआरपी चार्ट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। सीजन में इस बार नया सेगमेंट नई चाह नई राह जोड़ा गया है, जिसके तहत महिला क्रिकेटर मिताली राज और उनकी टीम, सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार, शिल्पा शेट्टी, ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत शामिल हुए हैं। जल्द ही बिग बी के मेहमान के तौर पर बैडमिंटन चैंपियन पी.वी. सिंधु नजर आने वाली हैं। अमिताभ बच्चन ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा था कि पी.वी. सिंधु के सेट पर पहुंचने वाले पल उनकी लिए काफी खास हैं।
Published on:
29 Sept 2017 06:34 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
