28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस 13 : वीडियो देख इमोशनल हुए सलमान खान, कही ये बात-बिग बॉस मेरे साथ भी खेलने लगे हैं गेम

बिग बॉस होस्ट करते हुए सलमान खान को हुए 10 साल भविष्य में भी बिग बॉस होस्ट करते रहेंगे सलमान

2 min read
Google source verification
salman-khan-5_1.jpg

नई दिल्ली। बिग बॉस में जहां एक ओर सलमान खान की जर्नी को १० साल पूरे हुए है तो वही दूसरी ओर इस रविवार का एपिसोड फैंस के लिए गुड न्यूज लेकर आया है। बता दे कि अभी तक हर किसी के जुंबा पर सलमान खान के बिग बॉस की होस्टिंग छोड़ने की अटकलें सामने आ रही थी इस पर विराम लगाते हुए बीते एपिसोड में सलमान खान ने साफ कहा कि वे भविष्य में भी बिग बॉस होस्ट करते रहेंगे।

सलमान खान ने दी फैंस को गुड न्यूज

दरअसल, बिग बॉस होस्ट करते हुए सलमान खान को 10 साल हो गए हैं। इसलिए बिग बॉस की मेकर्स टीम ने होस्ट सलमान खान को स्पेशल ट्रीट देते हुए उनकी 10 साल की जर्नी का पूरा वीडियो दिखाया था। जिसमें हर तरह के भूली बिसरी बातों के साथ उनकी होस्टिंग के अलग-अलग मूड्स को दर्शाते हुए एक वीडियो सलमान को दिखाया गया। इन वीडियो क्लिप को देखते हुए सलमान खान इमोशनल भी हो गए थे।

इसके अलावा घरवालों ने भी सलमान खान को उनकी 10 साल की जर्नी के साथ बर्थडे विश करते हुए एक डांस एक्ट परफॉर्म कियाष बाद में घरवालों से बातचीत में सलमान खान ने कहा- ''अब बिग बॉस वाले मेरे साथ भी गेम खेलने लगे हैं। मुझे भावुक करने की काफी कोशिश की गई.।अपनी 10 साल की जर्नी देखने के बाद मुझे ये साफ हो गया कि मैं बेस्ट होस्ट हूं।''

''इन्हें ऐसा लगता है कि मैं इमोशनल हो गया हूं तो आगे भी इनके साथ मेरी जर्नी चलेगी। यकीनन चलेगी. क्योंकि अभी ये प्रोफेशनल होने के साथ साथ पर्सनल भी हो गया है। पर्सनल के अंदर ऐसा होता है कि जब समय खराब होता है तो इन्हें पैसे डबल करके देने चाहिए. अब तो घर की ही बात है, घर में ही पैसा है।”

जानकारी के लिये बता दे कि सीजन 13 में कंटेस्टेंट्स की हरकतों को देखने के बाद कई बार सलमान खान इतने गुस्से में देख गए थे कि उन्होनें इसके बाद शो तक छोड़ देने की बात कही थी। अब सलमान के फैंस ने यकीनन राहत की सांस ली होगी।