28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असीम रियाज़ के लिए मनवीर गुर्जर ने किया ट्वीट कहा- ‘मारना चाहता हूं थप्पड़’

सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की लड़ाई देख परेशान हुए लोग बिग बॉस के एक्स विजेता मनवीर गुर्जर ने किया ट्वीट ट्वीट कर असीम रियाज को थप्पड़ मारने की कही बात

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jan 23, 2020

मनवीर गुर्जर असीम रियाज़ को मारना चाहते थे थप्पड़

मनवीर गुर्जर असीम रियाज़ को मारना चाहते थे थप्पड़

नई दिल्ली। बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में कई रिश्ते बनते हैं। लेकिन हर सीज़न में सबसे मजेदार होती है दोस्ती का रिश्ता। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के इस सीज़न में दोस्ती के रिश्ते से मशहूर हुए सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla ) और असीम रियाज (Asim Riaz)। इन दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि इन्हें जय और वीरू के नाम से भी दर्शक बुलाने लग थे।

ये भी पढ़ें: शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती पर में आई दरार पर विकास गुप्ता का आया रिएक्शन कहा- मैं बहुत डिस्टर्ब हूं

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla ) और असीम रियाज (Asim Riaz) जितनी जल्दी दोस्त बने थे उतनी ही जल्दी वो दुश्मन भी बन गए। घर में असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई जितना लोगों को परेशान कर रही है उतना ही परेशान बिग बॉस के एक्स विजेता रह चुके मनवीर गुर्जर (Manveer Gurjar) भी हो रहे हैं। उन्होंने असीम रियाज़ के लिए ट्वीट किया है। इस ट्वीट में मनवीर ने लिखा है- ‘पोक पोक पोक, प्रोवोक प्रोवोक प्रोवोक। इरिटेडेट इरिटेडेट इरिटेडेट। उसे एक जोरदार थप्पड़ की जरुरत है। दो चार लोगों ने तारीफ क्या कर दी, आसिम को लग रहा है शो ये चला रहा है।’

सोशल मीडिया पर असीम और सिद्धार्थ की लडाई काफी चर्चा में हैं। जितने लोग सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे हैं उतने ही लोग असीम रियाज को भी जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं दर्शक चाहते हैं कि जल्द से जल्द असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला फिर से दोस्त बन जाए। बता दें कि इन दोनों के बढ़ते झगड़े को देखते हुए डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) खुद घर में आए थे।