29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BB11: एक बार फिर घर में आई बंदगी…संग लाई बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए खास SURPRISE, वीडियो देख आखें होंगी नम…

ट्विटर हैंडल में एक वीडियो पोस्ट साझा किया गया है। डियो में कंटेस्टेंट्स के...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Dec 26, 2017

bigg boss 11

bigg boss 11

बिग बॅास के अब आखिरी कुछ दिन बचे हैं। इन दिनों को खास बनाने के लिए बिग बॅास लगातार कुछ करते रहते हैं। अब तक टास्क से थके हुए इन खिलाड़ियों को एक बार फिर खुश करने लिए बिग बॅास ने उन्हें सरप्राइज दिया। दरअसल एक बार फिर शो में पड़ोसी एंट्री करने वाले हैं लेकिन इस बार कोई सेलि‍ब्रेटी या कॉमनर नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स के घरवाले पड़ोसी बनकर आएंगे।

जी हां हाल में बिग बॉस के ट्विटर हैंडल में एक वीडियो पोस्ट साझा किया गया है। वीडियो में कंटेस्टेंट के घरवाले पड़ोसी बनकर एंट्री ले रहे हैं। सबसे पहले घर में एंट्री होती है बंदगी की जिसे देखकर पुनीश कहते हैं कि मैं आज ही इसे याद कर रहा था। इसके बाद सभी सोचते हैं की बिग बॅास एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स को बुला रहे हैं लेकिन जैसे ही दूसरे पड़ोसी अंदर आते हैं वो शिल्पा के ब्रदर निकलते हैं। उसके बाद लव, प्रियांक, आकाश और विकास की मम्मी पड़ोसी बनकर घर में एंट्री लेते हैं। वहीं हिना के ब्रायफ्रेंड रॉकी भी शो में फिर एकबार नजर आते हैं। यकीनन एक बार फिर ये एपिसोड सभी की आखों में आंसू ला देगा।

इसके अलाव हाल में घर में लग्जरी बजट का टास्क रखा गया है। इस बार गॉर्डन एरिया में छोटे से बॉक्स रखे गए हैं। और हर सदस्य को 42 मिनट तक का टाइम स्पेंड करना है और जो इस टास्क को बेहतर तरीके से करेगा वो नॉमिनेशन से बच जाएगा।

टास्क शुरू होने से पहले शिल्पा, आकाश और पुनीष ने एक स्ट्रेटेजी बनाई जिसमें उन्होंने तय किया कि वो लोग एक दूसरे के लिए टाइम काउंट करेंगे। वहीं विकास ने प्रियांक को यह टास्क जीतने के लिए कुछ टिप्स दिए और हिना ने भी लव को टास्क परफॉर्म करने के टिप्स दिए। इसके बाद जब टास्क शुरू हुआ तो सबसे पहले पुनीष अंदर गया और बाकी के घरवाले उसे काउंटिंग करने से रोकने के लिए उसका ध्यान भटकाने लगे। हालांकि, वह इसमें नाकाम्याब रहे और पुनीष सेफ हो गए। इसी तरह शिल्पा और आकाश भी अपनी बनाई हुई स्ट्रेटेजी से नॉमिनेशन की प्रक्रिया से बच गए।

खबरों कि मानें तो इस लग्जरी बजट टास्क से लव त्यागी और प्रियांक शर्मा नॉमिनेशन में आ गए हैं।

Story Loader