7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस-11 : कुंवारे सलमान के लिए इसने रखा करवा चौथ का व्रत, वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे

बिग बॉस 11: सलमान खान की लम्बी उम्र के लिए किसी ने रखा है करवा चौथ का व्रत, जानिए आखिर कौन है वो?...

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Oct 08, 2017

Salman_Gaurav

Salman_Gaurav

बॉलीवुड के 51वर्षीय मोस्ट बैंचलर सलमान खान की लाखों-करोड़ों लड़कियां दीवानी हैं। उनकी एक हां पर ना जाने कितनी लड़कियां मर मिटने को तैयार हैं। लेकिन सलमान फिर भी आज तक कुंवारे ही हैं। सलमान इन दिनों बिग बॉस सीजन-11 में बिजी हैं। आज करवा चौथ है और इस दिन सुहागनें अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि सलमान कुंवारे हैं फिर उनके लिए एक महिला ने करवा चौथ का व्रत रखा है। अब आप जानने को उतावले हो रहे होंगे आखिरकार वो कौन है जिसने भाईजान के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। इससे पहले की आप कुछ और समझ बैठे हम आपको बताने जा रहे है उस शख्स के बारे में जिसने चलनी में सलमान का चेहरा देखकर उनके हाथों से पानी पीकर अपना करवा चौथ का व्रत तोड़ा है। आप हैरान परेशान हो रहें होंगे उस शख्स नाम जानने को लेकर तो हम आपको बता दें कि उस शख्स का नाम है डिम्पी पड़ोसन।

ये वही शख्स जिसने सलमान को चांद के रूप में चलनी देखकर अपना करवा चौथ का व्रत तोड़ा है। आपको ध्यान हो तो बिग बॉस-11 शुरु होने से पहले एक वीडियो में जरिए शो के निर्माताओं ने पिंकी पड़ोसन से लोगों को रुबरु करवाया था। पिंकी पड़ोसन की अदाओं और उनके मसाले से भरपूर बातचीत को देखकर सभी अनुमान लगा रहे थे कि वह इस शो के की गहरे राज दर्शकों के सामने खोलेंगी। खैर इस शो को शुरु हुए 1 हफ्ते हो गए और लोगों को इंतजार था कि कब पिंकी पड़ोसन लोगों को अपनी अदाओं से घायल करने आएंगी। बता दें कि आज के एपिसोड में पिंकी तो नहीं बल्कि डिम्पी कोहली के दर्शन आप सभी को जरुर मिलेंगे।

दरअसल हुंआ यूं कि डिम्पी अपने पति को ढूढ़ते-ढूढ़ते बिग बॉस के सेट पर आ जाती है और जैसे सलमान उनसे पूछते है कि उनका पति कौन तो वो बड़े ही रोमांटिक अंदाज में जवाब देती है बिग बॉस उनके पति है और उन्होंने उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। डिम्पी सलमान से कहती है कि उनके कहीं चांद नजर नहीं आ रहा तो क्या वह उन्हें देखकर व्रत तोड़ सकती है तो मुस्कराते हुए शर्माए सलमान उनकी बात मान जाते हैं और डिम्पी को लौटे से पानी पिलाकर व्रत को तुड़वाते हैं। व्रत तोड़ने के बाद जाते-जाते बड़े ही रोमांटिक अंदाज में डिम्पी कहती है कितनी स्वीट वाइफ मिली है ना इनको।

बता दें कि डिम्पी के किरदार में गौरव गेरा है जोकि इस शो में पिंकी पड़ोसन के रुप में भी नजर आएंगे। हालांकि शो के निर्माताओं ने डिम्पी के किरदार से पहले दर्शकों को रुबरु नहीं करवाया था। लेकिन आज के एपिसोड में आप डिम्पी से रुबरु हो सकते हैं।