27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॅास के बाद फिर टीवी पर लौटने की तैयारी में शिल्पा, ये रहा सबूत

आप लोगों को याद होगा की शो के दौरान शिल्पा ने कहा था कि वे अब कभी भी टीवी इंडस्ट्री में वापसी नहीं करेंगी। लेकिन लगता है...

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jan 17, 2018

shilpa shinde

shilpa shinde

किसने सोचा था कि एक दिन टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे का करियर फिर उड़ान भरने लगेगा। आज भी वो दिन याद आते हैं जब शिल्पा शिंदे पर शो छोड़कर जाने का आरोप लगा था। देखते ही देखते टीवी इंडस्ट्री की पॅापुलर भाभीजी के करियर पर काले बादल छा गए थे। पूरी इंडस्ट्री ने उन्हें बॅायकॅाट कर दिया था।


लेकिन वो कहते हैं ना हर काली रात के बाद सवेरा होता है। ऐसा ही कुछ शिल्पा के साथ भी हुआ। बिग बॅास की ट्रोेफी ने उन्हें एक बार फिर सिर उठाकर चलने के काबिल बना दिया है। शो में उन्होंने अपने साहस और आत्मविश्वास से ये साबित कर दिया की वो कहीं से भी गलत नहीं थी।

अब बिग बॅास 11 खत्म हो चुका है और वे एक बार फिर अपनी पुरानी दुनिया में लौट गई हैं। आप लोगों को याद होगा की शो के दौरान शिल्पा ने कहा था कि वे अब कभी भी टीवी इंडस्ट्री में वापसी नहीं करेंगी। लेकिन लगता है शिल्पा ने अपना मन बदल लिया है। जी हां आपको बता दें बिग बॅास के बाद शिल्पा अब इस शो में दिखाई देने वाली हैं।


लेकिन अगर आप सोच रहे हैं की ये कोई डेली सोप है तो आप गलत सोच रहे हैं। बता दें शिल्पा और बिग बॅास के बाकी कंटेस्टेंट्स जल्द ही जाने माने शो एंटरटेंनमेंट की रात में दिखाई देने वाले हैं। हाल में सोशल मीडिया पर अर्शी खान से लेकर विकास गुप्ता तक सभी कंटेस्टेंट्स की मस्ती भरी वीडियो और फोटोज वायरल हुई हैं, अगर अाप ने अब तक नहीं देखी तो अब देख लीजिए...

इसके अलावा जैसा की हम सब जानते हैं बिग बॉस-11 की विनर शिल्पा शिंदे ने अपने करियर में काफी मुश्किल दौर देखे हैं लेकिन अब उनके सभी रास्ते खुल गए हैं। टीवी पर बैन की वजह से दो साल तक वह घर पर बैठी रहीं। लेकिन अब भाभीजी की जिंदगी से संकट के बादल छट गए हैं। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि शिल्पा को मुसीबत से बाहर निकालने के लिए खुद सलमान खान ने हाथ आगे बढ़ाया है।

सलमान ने शिल्पा शिंदे के खिलाफ चल रहे कानूनी मामलों में उनकी मदद करने का ऑफर किया है। बता दें एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने कहा कि,' मेरे ज्यादातर कानूनी मामले निपट चुके हैं। बिग बॉस शो के बाद सलमान ने मुझसे पूछा कि क्या मेरा कोई केस बचा हुआ है? अगर कोई केस पेंडिंग है तो वो मेरी मदद कर सकते हैं।'

शिल्पा ने आगे कहा,' जब मैं पुराने विवाद की वजह से काफी परेशान थी तब मुझे कई लोगों ने कहा था कि मैं सलमान खान से जाकर बात करूं। वो मेरी मदद जरूर करेंगे और अब में खुशनसीब हूं की उन्होंने आगे बढ़कर मुझसे पूछा है।'