
bigg boss 12
बॉलीवुड के दंबग खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। एक तरफ उनकी फिल्म 'रेस 3' रिलीज हुई है तो वहीं दूसरी तरफ छोटे पर्दे पर सलमान 'दस का दम' से दर्शकों की वाह-वाही बटोर रहे हैं। इसी बची सलमान खान के फेमस टीवी शो 'बिग बॉस १२' को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।
पिछले कुछ महीनों से ‘बिग बॉस‘ को लेकर खबरें आनी शुरू हो चुकी है। इसी फेरिस्त में एक खबर यह भी थी कि इस शो के निर्माता इसे पिछले कई सीजनों से और भी ज्यादा कंट्रोवर्सियल बनाने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई कि अब ‘बिग बॉस‘ के घर में ड्रग एटिक्ट से लेकर झाड़ फूंक करने वाले बाबा, पॉर्न स्टार्स और पत्रकारों का झुंड नजर आ सकता है। अब खबर आ रही है सलमान खान के विवादित शो में अब शांति डायनामाइट कदम रख सकती है। बता दें कि शांति एक चर्चित एडल्ट एक्ट्रेस है। अगर इस खबर में सच्चाई है तो वाकई में इस बार बिग बॉस के घर में तहलका मचना तय है।
A post shared by Shanti Dynamite (@shantidynamite) on
पहले भी सामने आया है नाम
बता दें कि शांति का नाम पिछले कई सीजनों के लिए भी सामने आ चुका था, लेकिन हर बार किसी ना किसी वजह से वह इस शो का हिस्सा नहीं बन पाई। शांति से पहले सनी लियोनी ने भी शो में हिस्सा लिया था और इसी शो ने उनकी जिंदगी पलटकर रख दी। घर में मेहमान के तौर पर आए निर्देशक महेश भट्ट ने उन्हें अपनी नई फिल्म का ऑफर दे दिया और फिर से यही से सनी ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा।
नए सीजन में काफी कुछ नया
बात की जाए ‘बिग बॉस’ के नए सीजन की थीम की तो इस बार कंटस्टेंट जोड़ियों के तौर पर नजर आने वाले हैं। ये भाई-बहन, बेटी-पिता, दोस्त या कपल किसी भी रुप में हो सकते है। वैसे चर्चा ये भी है कि इस बार सिर्फ सलमान ही नहीं बल्कि कैटरीना कैफ भी इस शो को होस्ट कर सकती हैं।
Published on:
15 Jun 2018 08:30 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
