8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 12: शो में पहुंचते ही उठा अनूप-जसलीन के रिश्ते पर से पर्दा, तीन सालों से हैं रिलेशनशिप में

शो के दौरान जसलीन ने बताया कि अभी तक दोनों ने इस रिश्ते को छुपा कर रखा था, लेकिन अब वो पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Sep 17, 2018

anup jalota

anup jalota

'बिग बॉस 12' के शुरू होते ही शो में ट्विस्ट आना शुरू हो गया। रविवार को इस मंच पर एक बाड़ा खुलासा हुआ। ये खुलासा था भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारु के रिश्ते का। शो के दौरान दोनों ने एक-दूसरे संग लंबे समय से रिलेशनशिप में रहने की बात को कबूला है।

उम्र में है 37 सालों का अंतर:
इस बार के 'बिग बॉस' में अनूप जलोटा और उनकी शिष्या रहीं गायिका और अभिनेत्री जसलीन मथारु के साथ पहुंचे हैं। जसलीन ने बिग बॉस के मंच पर अपने प्यार का इजहार किया है। शो के दौरान इस जोड़ी को काफी अलग और विचित्र माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस जोड़ी के बीच 37 सालों का अंतर है। जहां अनूप की उम्र 65 साल है वहीं उनकी शिष्या 28 साल की हैं। दोनों एक दूसरे को पिछले 3 सालों से डेट कर रहे हैं।

अनूप ने की तीन शादियां:
शो के दौरान जसलीन ने बताया कि अभी तक दोनों ने इस रिश्ते को छुपा कर रखा था लेकिन अब वो इसे पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं। बता दें कि अनूप ने इससे पहले तीन बार शादी की है। उनकी पहली पत्नी गायिका सोनाली सेठ थीं। सोनाली सेठ के बाद उन्होंने बीना भाटिया के साथ अरेंज मैरिज की। बीना के साथ उनकी शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकी। इसके बाद दोनों का तलाक हो गया। अनूप ने तीसरी शादी पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल की भतीजी मेधा गुजराल से की। लेकिन मेधा की मौत साल 2014 में हो गई। इसके बाद से ही अनूप बीते तीन सालों से जसलीन के साथ रिलेशन में हैं। अब देखना ये है कि ये जोड़ी 'बिग बॉस' के घर में क्या कमाल दिखाती है।

Bigg Boss 12: जयपुर की पठान सिस्टर्स ने ली शो में एंट्री, मिली तोपों की सलामी

Bigg Boss 12: 'गैंग ऑफ वासेपुर' के इस स्टार ने ली शो में एंट्री, बिहार से है कनेक्शन