
bigg boss 12
देश का चर्चित रिएलिटी शो BIGG BOSS हमेशा से एंटरटेनमेंट का फुलडोज लेकर आता है। शो में लड़ाई से लेकर हंसी-मजाक तक के कई किस्से देखने को मिलते हैं। कुछ इसी तरह का समा बिग बॉस के 12वें सीजन का भी है। जहां एक तरफ तो कंटस्टेंट्स एक दूसरे से नोक-झोक कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बिहार के सिंगर दीपक ठाकुर शुरू से ही अपने मस्तमौला अंदाज और दिलचस्प बातचीत से सबके चेहरों पर हंसी बरकरार रखे हुए हैं। कुछ इसी तरह का मिलता-जुलता किस्सा हाल के एपिसोड में देखने को मिला।
फनी अंग्रेजी बोलकर किया सबको लोटपोट
चैनल की ओर से जारी किए एक वीडियो में दीपक घर के दूसरे सदस्यों के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें वो एक चुलबुली सी घटना बता रहे हैं इसी दौरान वो अंग्रेजी का ऐसा सतरंगी इस्तेमाल करते हैं कि वहां बैठे दूसरे कंटस्टेट्स हंस-हंस कर लोट पोट हो जाते हैं। देखें वीडियो...
पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो
सोमवार के एपिसोड में दीपक वाशरूम में अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों को हंसाते नजर आ रहे हैं। दरअसल बाथरूम में वो जैसे ही वह जकूजी को देखते हैं तो दीपक दंग हो जाते हैं। उनको जकूजी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है, इसका जिक्र वह अपनी पार्टनर उर्वशी वाणी से करते हैं। इस वीडियो में दीपक और उवर्शी वाशरूम में रखे नल से निकलते हुए लाइट पर भी चर्चा करते हैं।
आधार कार्ड के डायलॉग पर वायरल हुए दीपक
शो में लिविंग रूम में बेड चुनने को लेकर उन्होंने एक ऐसा डायलॉग मारा जिसने दर्शकों को अपना मुरीद ही बना दिया। दीपक बोलें 'बेड कैसे बुक करना है? शर्ट निकाल कर रख दें कि आधार कार्ड रख दें? साला_मंगवाना पड़ेगा घर से'।
Published on:
20 Sept 2018 02:39 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
