9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIGG BOSS 12: घर में बिकनी पहनने से ‘मैडम’ का इंकार, कहा- नेशनल टेलीविजन पर ये करना गलत

फिलहाल टीवी शो May I Come In Madam की लीड एक्ट्रेस 'बिग बॉस' के घर में दर्शकों का ध्यान खीचने में नाकामयाब साबित हो रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Sep 20, 2018

bigg boss 12

bigg boss 12

टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे इन दिनों चर्चित रिएलिटी शो Bigg Boss 12 में नजर आ रही हैं। फिलहाल टीवी शो May I Come In Madam की लीड एक्ट्रेस 'बिग बॉस' के घर में दर्शकों का ध्यान खीचने में नाकामयाब साबित हो रही हैं। घर में जाने से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो बिग बॉस के घर में कभी बिकनी नहीं पहनेंगी।

Bigg boss 12: घर में घुसते ही बदल गए जैसलीन के तेवर, अनूप जलोटा को कहा- ढूंढ लो नया पार्टनर

मुंबई लौटते ही अपने दोस्तों संग लंच पर गईं आलिया भट्ट, बुल्गारिया में कर रहीं ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग

घर में रहने के दौरान नहीं पहनेंगी बिकिनी
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक साक्षात्कार मे नेहा ने साफ तौर पर कहा था,'मैं बिग बॉस के घर में बिकिनी नहीं पहनूंगी क्योंकि नेशनल टेलीविजन पर यह सब करना मेरे हिसाब से ठीक नहीं है, हालांकि घर में बीच थीम है लेकिन घर में रहने के दौरान मैैं बिकिनी नहीं पहनूंगी, वैसे भी मैं असल जिंदगी में बिकनी पहनना ज्यादा पसंद नहीं करती।'

Bhare Bazaar Song: अर्जुन और परिणीति की जबरदस्त केमिस्ट्री, सुन खुद को रोक डांस करने से रोक नहीं पाएंगे

Thugs of Hindostan: सबसे बड़े 'ठग' 'खुदाबक्श' का पहला लुक हुआ जारी, आमिर ने ट्विटर पर किया शेयर

किसी रणनीती के साथ नहीं आई हैं घर में
नेहा ने कहा वह शो में किसी भी रणनीति के साथ नहीं उतर रही हैं। उन्होंने कहा 'मैं नहीं जानती कि शो में कैसे और किस व्यवहार के लोग आने वाले हैं और मेरे लिए घर में टास्क के किस तरह की चुनौतियां होंगी, लेकिन में गेम को पूरी ईमानदारी और समझदारी से खेलूंगी।

मेंटल है क्या' की राइटर का चौंंकाने वाला खुलासा: कंगना के साथ काम करने को लेकर दी गई थी यह चेतावनी

57 साल के डायरेक्टर ने मंच पर गर्लफ्रेंड को इस अंदाज में किया प्रपोज, इमोशनल हो गए सभी, वीडियो वायरल