21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: अनूप जलोटा को ‘पोल’ समझ जसलीन ने किया हॉट डांस, भारती बोलीं- चाचा जी…हो गए

अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड जसलीन को कॉमेडियन भारती सिंह ने एक टॉस्क के दौरान पोल डांस करने को कहा।

2 min read
Google source verification
anup jalota

anup jalota

मुंबई। बिग बॉस 12 में अब वो सब हो रहा है जिसके लिए इस रियलिटी शो को जाना जाता है। कंट्रोवर्सी, प्रतिभागियों की तकरार, पूल मस्ती और हॉट डांस। इस बार हॉट डांस की बारी आई जसलीन मथारू की। उन्हें अनूप जलोटा के ईद-गिर्द हॉट डांस करते देखा गया।

कथित तौर पर अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड जसलीन को कॉमेडियन भारती सिंह ने एक टॉस्क के दौरान पोल डांस करने को कहा। जसलीन ने बजाय पोल पर डांस करने के अनूप जलोटा को पोल बना हॉट डांस किया। इस दौरान अनूप बिना किसी प्रतिक्रिया के बूत बने खड़े रहे।

जसलीन अपनी अदाओं से 'जरा-जरा टच मी...' सांग पर डांस करती रहीं। इसी बीच भारती सिंह ने बीच में कहा - 'चाचा जी ठंडे हो गए...।' इस टॉस्क का प्रतियोगियों ने खूब मजा लिया। भारती ने इस टॉस्क का नाम बिग 'बॉस गॉट टेलेंट' रखा। इसी दौरान नेहा पेंडसे को भी अपना टैलेंट दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया।

View this post on Instagram

Jalpari❤ #bigboss12

A post shared by Jasleen Matharu🎤🎸🎵 (@jasleenmatharu) on

गौरतलब है कि नेहा ने पहले भी पोल डांस की प्रैक्टिस की है। उनके पोल डांस के वीडियो भी इंस्टाग्राम पर वायरल हुए थे। इसलिए उनके लिए बिग बॉस में पोल डांस करना काफी सहज रहा।