
bigg boss
इन दिनों टीवी का पॉपुलर शो 'बिग बॉस' का सीजन 12 खूब चर्चा में हैं और इसकी मेजबानी सलमान खान कर रहे हैं। लेकिन अब खबर ये आ रही है कि वह भी इस शो में एक मुकाबलेबाज की तरह नजर आने वाले हैं। ये एपिशोड तब और दिलचस्प हो जाएगा जब इसमें उनके साथ हिंदी सिनेमा के हीरो नं. 1 गोविंदा नजर आएंगे। वहीं इनके अलावा भारती सिंह भी इसमें कॉमेडी का तड़का बिखेरते हुए नजर आएंगी।
गोविंद बनेंगे सलमान के पार्टनर
सलमान और गोविंदा, दोनों के दोनों ठीक मुकाबलेबाजों की तरह बिग बॉस हाउस में जाएंगे और उनकी तरह रोजाना का कामकाज करते हुए दिखाई देंगे, जिसमें एक-दूसरे के लिए सुबह का नाश्ता बनाना शामिल है। बाद में, दोनों बॉलीवुड से जोड़ियों का नामांकन करते हुए दिखाई देंगे। ये पार्टनर अपने बॉलीवुड सर्कल से किनका नामांकन करेंगे? वो कौन से राज खोलेंगे? निश्चित तौर पर दर्शकों का कुतूहल जगाएंगे। वहां जमा हो चुकी खीज, गुस्से और एक निकासी, जो होने वाली है, के साथ वहां बाशिंदों को हंसने का तब मौका मिलेगा जब उनके साथ बात करने के लिए गोविंदा आएंगे स्टेज पर मेजबान सलमान खान के साथ। अपने सबसे बेहतरीन प्रफुल्लित रूप में, गोविंदा उनसे एक खेल खिलवाएंगे जो मनोरंजन की खुराक को और ज्यादा बढ़ाएगा।
भारती सिंह बनेंगी ज्योतिषी
भारती बिग बॉस गोट टेलेंट नामक टैलेंट शो की मेजबानी करते हुए भी दिखाई देंगी जहां मुकाबलेबाजों को अपनी अनूठी प्रतिभा को दिखाकर उनका मनोरंजन करना होगा। इस मुकाबले के हिस्से के रूप में, वो मुकाबलेबाजों को उनके टैलेंट के आधार पर परखेंगी, जैसे अनूप जलोटा एवं दीपक ठाकुर के बीच हारमोनियम का मुकाबला और दीपक ठाकुर एवं नेहा पेंडसे को अपने पोल डान्सिंग के हुनर के साथ सबको लुभाना होगा। मनोरंजन को और ज्यादा बुलंदी पर पहुंचाते हुए, वहां एक ऐसा पल आएगा जब भारती स्टेज पर सलमान खान की लोनावला में छिपी हुई पत्नी के रूप में प्रकट होंगी जिसके 9 बच्चे हैं, हर-एक बच्चा उन 9 सीजनों का हमशक्ल होगा जिनकी सलमान ने बिग बॉस के लिए मेजबानी की है।
जब सलमान के साथ ऐसी चुलबुली शरारत की जाएगी तब वह कैसी प्रतिक्रिया करेंगे और भारती की एंट्री के साथ बिग बॉस हाउस में कौन सा ड्रामा होगा?
Published on:
06 Oct 2018 04:51 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
