
bigg boss 12
'BIGG BOSS 12' का फर्स्ट मिड वीक एविक्शन कई उतार चढ़ाव भरा रहा। इस मिड वीक एविक्शन में किसी एक कंटस्टेंट को शो छोड़कर जाना था। जिसके लिए बिग बॉस ने वोट के आधार पर श्रीसंत को चुना। हालांकि गेम में टर्न तब आया जब वो बाहर ना जाकर सीक्रेट रूम पहुंच जाते हैं। उम्मीद है कि अब एक-एक करके घर वालों की पोल उनके सामने खुलेगी।
तीन कंटस्टेंट्स हुए थे नॉमिनेट
दरअसल इस मिड वीक एविक्शन में करणवीर, नेहा और श्रीसंत नॉमिनेट हुए थे। घर वालों ने श्रीसंत और नेहा को घर से बाहर करना चाहा। जिसके बाद श्रीसंत 'बिग बॉस' के घर से बाहर हो गए। हालांकि इस फैसले से सभी दुखी नजर आए।
अनूप जलोटा के साथ श्रीसंत
अब श्रीसंत सीक्रेट रूम में अनूप जलोटा के साथ रहेंगे। जहां एक तरफ पूरे घरवाले श्रीसंत के जाने को लेकर काफी ईमोशनल हुए तो वहीं गजल सम्राट श्रीसंत को देखकर काफी खुश नजर आए। उन्होंने श्रीसंत का बांहें फैलाकर स्वागत किया। दूसरी ओर अब इस हफ्ते के एविक्शन के लिए करणवीर और नेहा के बीच वोटिंग होगी। इनमें से कोई एक इस हफ्ते बाहर होगा।
काफी जल्दी हुआ गेम में मिड वीक एविक्शन का इस्तेमाल
Bigg Boss SS 12 में इस बार काफी पहले मिड वीक एविक्शन का इस्तेमाल हुआ है। पिछले सीजन्स में देखा गया है कि इसका इस्तेमाल सीजन के आखिरी समय में हुआ।
Published on:
11 Oct 2018 02:36 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
