
gautam gulati and shehnaaz gill
नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में एक्स-कंटेस्टेंट का आना लगातार बना हुआ है। अब दर्शकों के लिए एक नया सरप्राइज आने वाला है। इस बार का बिग बॉस मोस्ट इंटरटेनिंग शो बना हुआ है। अब शो के मेकर्स तड़का लगाने के लिए बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) को घर में लाने जा रहे हैं। गौतम गुलाटी की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है, उन्होंने अपनी एंट्री की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
Bigg Boss s 13: सिद्धार्थ ने रश्मि को आखिरी बार फोन पर कही थी गंदी बात, नंबर ब्लॉक करने की आ गई थी नौबत
गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने ट्वीट कर लिखा- बिग बॉस के घर में अभी जा रहा हूं, बताइये किसको क्या मैसेज देना है? जल्दी। बता दें कि गौतम गुलाटी की शहनाज़ गिल बहुत बड़ी फैन हैं। वो कई बार बता चुकी हैं कि गौतम गुलाटी की वो बहुत बड़ी फैन हैं और उन्हें पसंद भी करती हैं। ज़ाहिर है कि शहनाज इस नए कदम से काफी खुश होने वाली हैं। गौतम गुलाटी बिग बॉस (Bigg Boss 13) के सभी कंटेस्टेंट्स पर पूरी नज़र रखते हैं। वो कई बार पहले भी ट्वीट्स कर चुके हैं। उन्होंने घर में हो रही लड़ाइयों को लेकर भी ट्वीट किया था।
खबर के मुताबिक, गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) बिग बॉस के घर में जाकर कंटेस्टेंट्स को फैन्स के मैसेज देंगे। हालांकि उनके आने के बाद शो में और भी कई नए ट्विस्ट आ सकते हैं। वहीं इस बार कैप्टेंसी टास्क में काफी हंगामा हुआ। टास्क के दौरान घर को मंगल ग्रह बनाया गया। दरअसल, इस मंगल ग्रह पर घरवालों को पानी ढूंढकर उसे बचाना था।
Published on:
25 Dec 2019 01:47 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
